नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. पार्टी ने कहा है कि नीतीश कुमार को धारा 370 पर गठबंधन की नीति के हिसाब से ही बयान देना चाहिए. गठबंधन से अलग राय रखना अलायंस नीति के खिलाफ है. उन्हें इससे बचना चाहिए.
भाजपा प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने ईटीवी से बातचीत में यह बता कही है. जब उनसे पूछा गया कि ममता बनर्जी ने भी नीतीश के बयान का समर्थन किया है. इस पर टॉम ने कहा कि ममता हमेशा ही भाजपा के खिलाफ राय रखने वालों का समर्थन करती हैं.
राहुल का बंगला विवाद
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी के बंगला विवाद पर तूल देने की जरूरत नहीं है. जो भी कुछ हो रहा है वह नियमों के अनुकूल ही हो रहा है. इस पर किसी किस्म की राजनीति ठीक नहीं है. बता दें कि सोमवार को सीपीडब्लूडी ने एक लिस्ट जारी की थी. इसमें राहुल के तुगलक लेन स्थित बंगले को भी खाली कराने की बात सामने आ रही है.
राहुल के वायनाड दौरे पर वडक्कन की प्रतिक्रिया
राहुल पर निशाना साधते हुए वडक्कन ने कहा कि उनका वायनाड में स्वागत होना कोई बड़ी बात नहीं है. बात है तो वो ये कि अमेठी की जनता ने उन्हें नापसंद किया है. इसके बावजूद भी राहुल वायनाड जाकर बीजेपी और मोदी के बारे में टिप्पणी करने से नहीं चूक रहे हैं.