ETV Bharat / bharat

वो समय जल्द आएगा, जब कांग्रेस के पास नेताओं का अकाल होगा : भाजपा - राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा

कुछ राज्यों में आसन्न विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में उपजे कोहराम के बीच भाजपा नेता भी फिकरे कसने से बाज नहीं आ रहे। इस कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पास ऐसी कोई भी विचारधारा नहीं है, जो अपने नेताओं को बांध कर रख सके.यही हाल रहा तो आने वाले समय में कांग्रेस के पास गिने-चुने नेता बचेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

ईटीवी भारत से बात करते हुए सुदेश वर्मा
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 8:36 PM IST

नई दिल्ली : महाराष्ट्र व हरियाणा सहित कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की जो अंदरूनी कलह सतह पर दिख रखी है और नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है, उसे लेकर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि वो समय भी जल्द आएगा, जब पार्टी के पास नेताओं का ही अकाल पड़ जाएगा.

गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को ही पार्टी से इस्तीफा देने के साथ आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी मां-बेटे (सोनिया गांधी व राहुल गांधी) की पार्टी के रूप में सिमट कर रह गयी है. उधर महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने भी पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन घटनाक्रमों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत के बातचीत में इशारा किया कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ सत्ता की राजनीति करती है.

ईटीवी भारत से बात करते भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा

सुदेश वर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपने नेताओं को संभाल नहीं पा रही है क्योंकि वह पार्टी की अंदरूनी समास्या को पहचान नहीं पा रही है। यही हालत रही तो आने वाले समय में कांग्रेस में चंद नेता ही बचेंगे. वैसे भी हरियाणा में कांग्रेस का कुछ खास होना नहीं है. इसके बाद भी जब इस तरह की क्रांति हो रही है तो यह कांग्रेस की परिस्थिति को दर्शाता है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस स्वार्थ के लिए राजनीति कर रही है. कांग्रेस के पास कोई ऐसी विचारधारा है क्या, जो अपने नेताओं को पार्टी से बांध कर रख सके. इसके लिए तो सत्ता ही विचारधारा है तो निश्चित ही कांग्रेस के नेता इस पर आरोप लगाएंगे. कांग्रेस महात्मा गांधी के नाम को इस्तेमाल करके सत्ता पाना चाहती है, लेकिन जनता समझदार है.

पढ़ेंः बीजेपी ने पूछा- क्या इमरान के साथ आतंक का भी समर्थन करते हैं दिग्विजय

सुदेश ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'यदि कांग्रेस को लगता है कि हम उनकी पार्टी के नेताओं को बरगला सकते हैं तो उसे गांधीजी की बात मान लेनी चाहिए और पार्टी को खत्म कर देना चाहिए. हम अपनी विचारधारा से देश को मजबूत बना रहे हैं और लोगों का हमें समर्थन मिल रहा है. हमें कांग्रेस की जरूरत नहीं है. '

नई दिल्ली : महाराष्ट्र व हरियाणा सहित कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की जो अंदरूनी कलह सतह पर दिख रखी है और नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है, उसे लेकर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि वो समय भी जल्द आएगा, जब पार्टी के पास नेताओं का ही अकाल पड़ जाएगा.

गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को ही पार्टी से इस्तीफा देने के साथ आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी मां-बेटे (सोनिया गांधी व राहुल गांधी) की पार्टी के रूप में सिमट कर रह गयी है. उधर महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने भी पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इन घटनाक्रमों पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत के बातचीत में इशारा किया कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ सत्ता की राजनीति करती है.

ईटीवी भारत से बात करते भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा

सुदेश वर्मा ने कहा कि कांग्रेस अपने नेताओं को संभाल नहीं पा रही है क्योंकि वह पार्टी की अंदरूनी समास्या को पहचान नहीं पा रही है। यही हालत रही तो आने वाले समय में कांग्रेस में चंद नेता ही बचेंगे. वैसे भी हरियाणा में कांग्रेस का कुछ खास होना नहीं है. इसके बाद भी जब इस तरह की क्रांति हो रही है तो यह कांग्रेस की परिस्थिति को दर्शाता है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस स्वार्थ के लिए राजनीति कर रही है. कांग्रेस के पास कोई ऐसी विचारधारा है क्या, जो अपने नेताओं को पार्टी से बांध कर रख सके. इसके लिए तो सत्ता ही विचारधारा है तो निश्चित ही कांग्रेस के नेता इस पर आरोप लगाएंगे. कांग्रेस महात्मा गांधी के नाम को इस्तेमाल करके सत्ता पाना चाहती है, लेकिन जनता समझदार है.

पढ़ेंः बीजेपी ने पूछा- क्या इमरान के साथ आतंक का भी समर्थन करते हैं दिग्विजय

सुदेश ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'यदि कांग्रेस को लगता है कि हम उनकी पार्टी के नेताओं को बरगला सकते हैं तो उसे गांधीजी की बात मान लेनी चाहिए और पार्टी को खत्म कर देना चाहिए. हम अपनी विचारधारा से देश को मजबूत बना रहे हैं और लोगों का हमें समर्थन मिल रहा है. हमें कांग्रेस की जरूरत नहीं है. '

Intro:कांग्रेस नेता अशोक तंवर के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद विरोधी बोल पर टिप्पणी करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है भाजपा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी बचा नहीं पा रही क्योंकि कांग्रेस में डायनेस्टी सोच वाले लोग हैं ऐसे में जब कांग्रेस का जनाधार नहीं रहा बावजूद उसके नेता विरोध कर रहे हैं तो कांग्रेस के लिए एक गंभीर बात है ऐसे आरोप भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने लगाए हैं


Body:एक तरफ जहां कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने कांग्रेस को मां बेटे की पार्टी बताते हुए दोनों ही के बीच अंतर्द्वंद की बातों को उजागर की है वही साथ ही उन्होंने यह भी गंभीर आरोप जड़ दिया है कि कांग्रेस में राहुल गांधी को उनकी पार्टी के नेताओं से ही खतरा है इस पर भाजपा ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि कांग्रेस में वह भी हरियाणा में हालांकि उनकी पार्टी का ज्यादा कुछ होने वाला नहीं है बावजूद उसके अगर वहां पर अंतर्विरोध हो रहा है और लोग पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं तो कांग्रेस को इस बात पर विचार करना चाहिए क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली है और वहां नेताओं की सुनी नहीं जाती


Conclusion:उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में प्लीज चाहे संजय निरुपम की बात हो या फिर अशोक तवर के एक के बाद एक पार्टी के नेता पार्टी छोड़ते जा रहे हैं या फिर पार्टी के खिलाफ बगावत कर रहे हैं इनमें से कोई भी नेता भाजपा के संपर्क में नहीं है या फिर हमेशा से जो कॉन्ग्रेस आरोप लगाती रहती है कि भाजपा उन्हें बहका रही ऐसी कोई बात नहीं क्योंकि कांग्रेस की सोच मैं खुद ही बदलाव की जरूरत है और अगर कांग्रेस की बात भी मान लेनी चाहिए थी कि कांग्रेस को पार्टी बंद कर देना चाहिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.