कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनीष शुक्ला की उत्तरी 4 परगना जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की मांग की. वहीं राज्य के भाजपा महासचिव संजय सिंह ने कहा कि टीटागढ़ में पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में बैरकपुर में आज 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया है.
इस घटना को लेकर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट में लिखा, 'पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में भाजपा कार्यकर्ता श्री मनीष शुक्ला की हत्या हुए 18 घंटे से ज्यादा हो गए! लेकिन, अभी तक उनका पार्थिव शरीर परिजनों को नहीं दिया गया! पोस्टमार्टम भी नहीं किया गया है!'
-
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में भाजपा कार्यकर्ता श्री मनीष शुक्ला की हत्या हुए 18 घंटे से ज्यादा हो गए! लेकिन, अभी तक उनका पार्थिव शरीर परिजनों को नहीं दिया गया! पोस्टमार्टम भी नहीं किया गया है!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि ममता सरकार कितनी असंवेदनशील है! pic.twitter.com/cVV8t3A4bs
">पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में भाजपा कार्यकर्ता श्री मनीष शुक्ला की हत्या हुए 18 घंटे से ज्यादा हो गए! लेकिन, अभी तक उनका पार्थिव शरीर परिजनों को नहीं दिया गया! पोस्टमार्टम भी नहीं किया गया है!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 5, 2020
इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि ममता सरकार कितनी असंवेदनशील है! pic.twitter.com/cVV8t3A4bsपश्चिम बंगाल के बैरकपुर में भाजपा कार्यकर्ता श्री मनीष शुक्ला की हत्या हुए 18 घंटे से ज्यादा हो गए! लेकिन, अभी तक उनका पार्थिव शरीर परिजनों को नहीं दिया गया! पोस्टमार्टम भी नहीं किया गया है!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 5, 2020
इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि ममता सरकार कितनी असंवेदनशील है! pic.twitter.com/cVV8t3A4bs
विजयवर्गीय ने पोस्टमार्टम में देरी को लेकर कहा, 'इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि ममता सरकार कितनी असंवेदनशील है!'
जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा पार्षद मनीष शुक्ला की कथित रूप से हत्या के बाद ममता बनर्जी सरकार के शीर्ष अधिकारियों को आज राजभवन में तलब किया है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पार्षद मनीष शुक्ला की रविवार को कथित रूप से उत्तर 24 के टीटागढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने टीएमसी पर शुक्ला की हत्या का आरोप लगाया और मामले की सीबीआई जांच की मांग की. भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए इस मामले में केंद्रीय एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए.
जगदीप धनखड़ ने पार्षद की नृशंस हत्या के लिए बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) और डीजीपी को आज के लिए तलब किया है.
भाजपा राज्य इकाई ने ट्वीट कर कहा, 'बंगाल को उस जगह में बदला जा रहा है, जहां हत्याएं सामान्य बात है. लगातार ऐसी हत्याएं साफतौर पर आपके (टीएमसी) अपरिहार्य अंत की ओर इशारा करती हैं.'
पढ़ें: धनखड़ का टीएमसी पर हमला, कहा- राजनीतिक माहौल पर हो रहा कब्जा
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की मांग की.
विजयवर्गीय ने एक ट्वीट में कहा, 'बीजेपी कार्यकर्ता मनीष शुक्ला को टीटागढ़ पुलिस स्टेशन (उत्तर 24 परगना जिले में) के सामने गोली मार दी गई है. इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.'
-
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। आज फिर भाजपा कार्यकर्ता श्री मनीष शुक्ला की #TMC के गुंडो ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना बैरकपुर के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर घटी, पर हमेशा की तरह पुलिस आंख पर पट्टी बांधे रही। pic.twitter.com/A8kfnZ4qCH
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। आज फिर भाजपा कार्यकर्ता श्री मनीष शुक्ला की #TMC के गुंडो ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना बैरकपुर के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर घटी, पर हमेशा की तरह पुलिस आंख पर पट्टी बांधे रही। pic.twitter.com/A8kfnZ4qCH
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 4, 2020पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। आज फिर भाजपा कार्यकर्ता श्री मनीष शुक्ला की #TMC के गुंडो ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये घटना बैरकपुर के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के बाहर घटी, पर हमेशा की तरह पुलिस आंख पर पट्टी बांधे रही। pic.twitter.com/A8kfnZ4qCH
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) October 4, 2020
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने घटना को टीएमसी का राजनीतिक आतंकवाद बताया है.
घोष ने कहा, 'बीजेपी के युवा नेता, वकील और पूर्व पार्षद मनीष शुक्ला की भयावह हत्या निंदनीय है. यह पश्चिम बंगाल में टीएमसी के राज का एक खूनी राजनीतिक उदाहरण है. क्या इस राज्य सरकार से किसी न्याय की उम्मीद की जा सकती है?'
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने एक ट्वीट में कहा, 'मनीष मेरा छोटा भाई था, हमेशा मेरी ढाल बनकर मेरे साथ खड़ा रहा. आज वह बंगाल, बैरकपुर और बंगाल की धरती के लिए शहीद हुआ है. वे इस बलिदान को याद रखेंगे. टीएमसी, उसके नेता और पुलिस को इस गलती और कुकर्मों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.