धनबाद : 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है. भाजपा पूरे देश में इसे एक उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी में जुटी है. पीएम के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए खुद बाबूलाल मरांडी धनबाद पहुंच रहे हैं लेकिन इससे पूर्व धनबाद भाजपा में एक दर्दनाक घटना घटी है. दरअसल प्रदेश स्वच्छता प्रकोष्ठ की धनबाद मीडिया प्रभारी सह भाजपा नेत्री संयुक्ता मुखर्जी ने सैनिटाइजर पीकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
ये भी देखें- किसानों के हित में हैं मोदी सरकार के फैसले, संसद में हो रही है बहस : नड्डा
जानकारी के अनुसार भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री संयुक्ता मुखर्जी ने कल धनबाद के हीरापुर झरनापाड़ा स्थित अपने आवास पर सैनिटाइजर और जला हुआ मोबिल ऑयल पी लिया. तबीयत बिगड़ने पर उनके पति संजय मुखर्जी और उनके पिता ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई. उन्हें जानने वालों ने बताया कि संयुक्ता काफी जिंदादिल इंसान थीं. कभी ऐसा लगा ही नहीं की वे ऐसा कुछ कर सकती हैं.