कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) कार्यकर्ता शिक्षक के पूरे परिवार की हत्या को लेकर भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. भाजपा ने इस मामले को लेकर ममता सरकार पर हमला बोला है. इस संबंध में भाजपा के राज्यसभा सांसद और संघ विचारक राकेश सिन्हा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
राकेश सिन्हा ने सीधे पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि ममता बनर्जी आपका प्रशासन इस मामले में क्या बड़ी कार्रवाई कर रहा है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान ले लिया है, मगर ममता जी का प्रशासन अब तक नहीं जागा है.
सिन्हा ने कहा कि ममता सरकार जागे भी तो कैसे, कोई बड़ी इंक्वायरी कमेटी बैठाए भी तो किसके खिलाफ.. क्योंकि यह सरकार द्वारा प्रायोजित हिंसा है.
उन्होंने कहा कि जो 48 सेलेब्रिटीज मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर भड़क गए थे, वे अब किस गुफा में सो रहे हैं देश यह जानना चाहता है.
आपको बता दें कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल में हुई हत्या को लेकर ममता सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा का आरोप है कि यह पहली हत्या नहीं है, जो संघ या भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई है. इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में दर्जनों लोग मारे गए हैं.
पढ़ेंः गर्भवती महिला समेत परिवार की हत्या के बाद WB के हालात पर आत्म-चिंतन जरूरी : बीजेपी
संघ विचारक राकेश सिन्हा का कहना है कि एक के बाद एक हत्याएं होती जा रही हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आंखें मूंदे बैठी हुई है.
उन्होंने कहा कि अब तक कोई इंक्वायरी भी नहीं बैठाई गई और ना ही कोई कमेटी बनाई गई है. यही नहीं भाजपा सांसद ने उन 48 सेलिब्रिटी से भी सवाल किया है कि इस गर्भवती महिला और उसके एक मासूम छोटे बच्चे की हत्या पर आखिर वे आवाज क्यों नहीं उठा रहे. उन्होंने कहा कि क्या यहां पर मानवता शर्मसार नहीं हुई.
राकेश सिन्हा ने यह आरोप लगाया कि इतने बड़े और जघन्य अपराध पर किसी की कानों में क्यूं जूं नहीं रेंग रही.
सिन्हा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ममता सरकार मुसोलिनी की सरकार की तरह काम कर रही है.