नई दिल्लीः कर्नाटक में पिछले कुछ हफ्तों से चल रहे राजनीतिक बवाल के बीच भाजपा नेताओं की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं. इस मामले पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने भी कर्नाटक सरकार पर चुटकी ली है.
पी मुरलीधर राव ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कर्नाटक सरकार पर कड़ा वार करते हुए कहा कि, सरकार अल्पमत में आ चुकी है.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि, कर्नाटक के मुख्यमंत्री और सभापति जिस तरह से पिछले दो दिनों से राजनीति कर रहे हैं, यह वहां के लोगों के सामने खुलकर आया है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने आगे कहा कि, भाजपा हर तरह की स्थिति के लिए तैयार है, अगर मौका मिले तो सरकार बनाने के लिए भी.
उन्होंने कहा कि वहां भाजपा नंबर 1 पार्टी है, लेकिन नंबर 3 पार्टी ने जोड़-तोड़ की सरकार बना ली थी, ऐसे में जो भी मौका मिलेगा भाजपा गंवाना नहीं चाहेगी.
पढ़ेंः कर'नाटक' पर BJP : जाने वाली है कुमारस्वामी की सरकार, स्पीकर से न्याय संगत फैसले की उम्मीद
राव ने बातचीत में बताया कि, कर्नाटक सरकार के पूरे ड्रामे का पटापेक्ष हो चुका है, जिस बात का भाजपा विरोध करती है.
उन्होंने कहा कि, जिस तरह से JDS (जनता दल) और कांग्रेस ने खुलेआम पूरे देश के सामने विधानसभा में राजनीति की है, वह देश की जनता के सामने है. और इसी वजह से भाजपा ने रात में रुक कर विरोध प्रदर्शन किया.