भोपाल : मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद कैलाश नारायण सारंग का आज मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है. कैलाश सारंग का लंबे समय से मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. कैलाश सारंग ने आज दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि रविवार को कैलाश सारंग के पार्थिव शरीर को भोपाल लाया जाएगा और यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
लंबे समय से थे बीमार
कैलाश सारंग को कुछ दिन पहले भोपाल के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. जहां से तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई रेफर किया गया था. आज उनका इलाज के दौरान निधन हो गया.
पीएम मोदी ने जताया दुख
कैलाश सारंग के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया. पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा को मजबूत करने के लिए कैलाश सारंग ने कई प्रयास किए. उन्हें एक दयालु और मेहनती नेता के रूप में याद किया जाएगा. मैं उनके निधन से दुखी हूं, उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना.
सीएम शिवराज ने जताया दुख
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा नेता कैलाश सारंग को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा, 'कैलाश सारंग भाजपा के आधार स्तंभ थे. संगठन की जड़ों को मजबूती देने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है. उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भारतीय जनसंघ, भाजपा और संघ के माध्यम से गरीबों की सेवा में न्योछावर किया. मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ताओं को उन्होंने तैयार किया है.'
-
श्रद्धेय श्री कैलाश सारंग @BJP4MP के आधार स्तंभ थे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
संगठन की जड़ों को मज़बूती देने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है।
उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भारतीय जनसंघ, @BJP4India और @RSSorg के माध्यम से गरीबों की सेवा में न्योछावर किया। मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ताओं को उन्होंने तैयार किया। pic.twitter.com/WYzgAqCieF
">श्रद्धेय श्री कैलाश सारंग @BJP4MP के आधार स्तंभ थे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 14, 2020
संगठन की जड़ों को मज़बूती देने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है।
उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भारतीय जनसंघ, @BJP4India और @RSSorg के माध्यम से गरीबों की सेवा में न्योछावर किया। मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ताओं को उन्होंने तैयार किया। pic.twitter.com/WYzgAqCieFश्रद्धेय श्री कैलाश सारंग @BJP4MP के आधार स्तंभ थे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 14, 2020
संगठन की जड़ों को मज़बूती देने में उनका अतुलनीय योगदान रहा है।
उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भारतीय जनसंघ, @BJP4India और @RSSorg के माध्यम से गरीबों की सेवा में न्योछावर किया। मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ताओं को उन्होंने तैयार किया। pic.twitter.com/WYzgAqCieF
वाजपेयी-आडवाणी के करीबी थे सारंग
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता कैलाश सारंग जनसंघ के शुरुआती दौर के नेताओं में से एक थे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और राजमाता विजयराजे सिंधिया के साथ मिलकर काम किया था. इन्हीं नेताओं के दम पर पहले जनसंघ मजबूत हुआ. जिस पर आगे चलकर बीजेपी की मजबूत नींव पड़ी. पूर्व सांसद कैलाश सारंग मीसाबंदी भी रहे थे. कैलाश सारंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'नरेंद्र से नरेंद्र' शीर्षक से किताब भी लिखी है.
पढ़ें - पीएम मोदी बोले- आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारता है भारत
भोपाल की राजनीति में दो परिवार थे अहम
भोपाल की राजनीति को जानने वाले पुराने नेता बताते हैं कि सियासत में केवल दो ही घराने अहम भूमिका निभाते थे. एक गौर घराना, और दूसरा सारंग घराना, सारंग और गौर ने भोपाल में कई कीर्तिमान रचे. भाजपा को मजबूत करने में यह दोनों ही दिग्गजों का बड़ा योगदान माना जाता है. कैलाश सारंग के बेटे विश्वास सारंग वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री हैं.
कायस्थ महासभा के भी अध्यक्ष रहे कैलाश सारंग
कैलाश सारंग कायस्थ महासभा के अध्यक्ष रहे थे. पिछले साल ही उनके जीवन पर केंद्रित एक मोटिवेशनल फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया था. इस फिल्म के लेखक, निर्देशन पंकज श्रीवास्तव विद्यापुत्र रहे हैं. इस फिल्म के जरिए मध्य प्रदेश में भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे कैलाश सारंग के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा और उनके जरिए राजनीतिक और सामाजिक कार्यों को दिखाकर नई पीढ़ी को प्रेरणा दी जाएगी.