नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा है कि वह बुद्धिजीवी जो CAA का विरोध कर रहे हैं, वह शैतान और कीड़े हैं.
इसके साथ ही उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों बिना रीढ़ की हड्डी वाला भी बताया.
गौरतलब है कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष के रूप में दिलीप घोष को चुना गया था. मिदनापुर से लोकसभा सांसद घोष लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने थे.
वहीं बीते दिनों दिलीप घोष एनआरसी और सीएए का विरोध करने वालों को लेकर दिए विवादित बयान दिया था. दिलीप घोष ने कहा था कि राज्य में सार्वजनिक संपति को नुकसान पहुंचाने वालों को हम गोली मार देंगे.
इसे भी पढ़ें- बंगाल के लिए NRC जरूरी है, भाजपा के सत्ता में आने पर दूंगा नैतिक समर्थन : दिलीप घोष
घोष के खिलाफ उनके बयान के खिलाफ राज्य के नादिया में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता कृष्णू बनर्जी ने एफआईआर दर्ज कराई थी.
दिलीप घोष के बयान को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शर्मनाक बताया था. उन्होंने कहा था कि यह शर्मनाक है. आप यह कैसे कह सकते हैं? ममता ने कहा कि दिलीप घोष का नाम लेना भी शर्म की बात है.