ETV Bharat / bharat

बुर्का पर भाजपा की स्पष्ट राय, बैन का नहीं करेगी समर्थन

बुर्के पर बैन से राजनीति की दुनिया में उथल-पुथल मच गई है. देश में जब बुर्के पर बैन की आवाज उठी, तो घूंघट प्रथा पर भी प्रतिबंध लगाने की बात सामने आई. आइए जानते हैं बीजेपी का इसपर क्या कहना है.

कॉन्सेप्ट.
author img

By

Published : May 4, 2019, 5:01 PM IST

Updated : May 4, 2019, 5:58 PM IST

नई दिल्ली : देश में लोकसभा चुनाव के बीच बुर्के पर विवाद गहराता जा रहा है. अलग-अलग दल के नेता इसपर अपने बयान दे रहे हैं. उनका कहना है कि श्रीलंका में हुए आतंकी हमले को देखते हुए भारत में भी बुर्के पर बैन लगा देना चाहिए. हालांकि बीजेपी ने पुष्टि कि वह आधिकारिक तौर पर बुर्के के खिलाफ नहीं है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम से इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की बातचीत की. उन्होंने कहा कि बुर्का किसी भी तरह देश की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है और अगर बीजेपी के नेता इस तरह का बयान दे रहे हैं, तो वो उनकी निजी राय हो सकती है.

इस विषय पर बीजेपी की राय, देखें

भाजपा का यह बयान उस टिप्पणी के बाद आया, जब उनकी ही पार्टी के नेता संगीत सोम ने कहा कि बुर्का आंतक का पर्याय बन चुका है, बुर्के पर देश में तुरंत बैन लगना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि बुर्के की आड़ में आतंकवाद पनप रहा है.

पढ़ेंः BJP नेता बोले- 'घूंघट में नहीं, बुर्के की आड़ में पनप रहा आतंकवाद'

सोम के अनुसार श्रीलंका जैसे देश में बुर्के की आड़ में कई सौ लोगों की हत्या कर दी गई. श्रीलंका, कनाडा और अमेरिका में बैन के बाद अब भारत मे भी बुर्का पर बैन होंना चाहिए.

बीजेपी की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने भी श्रीलंका में बुर्के पर बैन के बाद भारत में इस पर प्रतिबंध की मांग की है.

इस बयान के बाद से राजनीति की दुनिया में उथल-पुथल मच गई है और विपक्ष ने बीजेपी को इसपर घेर लिया है. संगीत सोम के इस बयान से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया है.

पढ़ेंः बुर्के के साथ घूंघट भी बैन होना चाहिए- जावेद अख्तर

उनके इस बयान के बाद मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि देश में बुर्का पहनने पर बैन से आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर ऐसा है तो घूंघट प्रथा पर भी प्रतिबंध लगा दो.

इन सब को देखते हुए भाजपा ने आधिकारिक तौर पर ये कह दिया है कि बुर्का पर बैन भाजपा की आधिकारिक मांग नही है और इसका पार्टी समर्थन नही करती.

नई दिल्ली : देश में लोकसभा चुनाव के बीच बुर्के पर विवाद गहराता जा रहा है. अलग-अलग दल के नेता इसपर अपने बयान दे रहे हैं. उनका कहना है कि श्रीलंका में हुए आतंकी हमले को देखते हुए भारत में भी बुर्के पर बैन लगा देना चाहिए. हालांकि बीजेपी ने पुष्टि कि वह आधिकारिक तौर पर बुर्के के खिलाफ नहीं है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम से इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की बातचीत की. उन्होंने कहा कि बुर्का किसी भी तरह देश की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है और अगर बीजेपी के नेता इस तरह का बयान दे रहे हैं, तो वो उनकी निजी राय हो सकती है.

इस विषय पर बीजेपी की राय, देखें

भाजपा का यह बयान उस टिप्पणी के बाद आया, जब उनकी ही पार्टी के नेता संगीत सोम ने कहा कि बुर्का आंतक का पर्याय बन चुका है, बुर्के पर देश में तुरंत बैन लगना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि बुर्के की आड़ में आतंकवाद पनप रहा है.

पढ़ेंः BJP नेता बोले- 'घूंघट में नहीं, बुर्के की आड़ में पनप रहा आतंकवाद'

सोम के अनुसार श्रीलंका जैसे देश में बुर्के की आड़ में कई सौ लोगों की हत्या कर दी गई. श्रीलंका, कनाडा और अमेरिका में बैन के बाद अब भारत मे भी बुर्का पर बैन होंना चाहिए.

बीजेपी की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने भी श्रीलंका में बुर्के पर बैन के बाद भारत में इस पर प्रतिबंध की मांग की है.

इस बयान के बाद से राजनीति की दुनिया में उथल-पुथल मच गई है और विपक्ष ने बीजेपी को इसपर घेर लिया है. संगीत सोम के इस बयान से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया है.

पढ़ेंः बुर्के के साथ घूंघट भी बैन होना चाहिए- जावेद अख्तर

उनके इस बयान के बाद मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि देश में बुर्का पहनने पर बैन से आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर ऐसा है तो घूंघट प्रथा पर भी प्रतिबंध लगा दो.

इन सब को देखते हुए भाजपा ने आधिकारिक तौर पर ये कह दिया है कि बुर्का पर बैन भाजपा की आधिकारिक मांग नही है और इसका पार्टी समर्थन नही करती.

Intro:भाजपा के अलग2 नेता भले ही बुर्का बैन करने की मांग कर रहे हो मगर बीजेपी बुर्का पर प्रतिबंध लावणे के हक में नही है,भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम से इस मुद्दे पर ईटीवी की बातचीत से पता चलता है कि भाजपा अपने ही नेताओं के बयान से खुश नही है और उनका मानना ही कि बुर्का का सुरक्षा व्यवस्था से कोई लेना देना नही ही


Body:भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कब मि बुर्का किसी भी तरह देश की सुरक्षा के लिए खतरा नही अगर कोई उस तरह का बयान दे रहा है तो वो उनकी निजी राय हो सकती है
भाजपा का ये बयँ अपने ही नेताओं पर थ पिछले दिनों भाजपा के नेता गिरिण सिंह ने बुर्का को खतरा माना था तो अब भाजपा नेता संगीत सोम ने बुर्का अपर आपत्ति जताते हुए कहा है कि बुर्का देश की सुरक्षा के लिए खतरा है और श्रीलंका कनाडा और अमेरिका में बैन के बाद अब भारत मे भी बुर्का पर बैन होंना चाहिए ,
संगीत सोम के इस बयान पर भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया है,
बुर्का पर बैन श्रीलंका में हुई घटना और उसके बाद वहां लगाए गए बैन के बाद से मांग शिवसेना की तरफ से उठायी गयी थी जिसपर जिसपर भाजपा के कई नेताओं सहमति जताई


Conclusion:हालांकि भाजपा के कई नेताओं ने बुर्का को राष्ट्र के लिए सुरक्षा माना तो वही जावेद अख्तर जैसे लोगो ने इन्न्ताओं के बयान पर विरोध करते हुए बुर्का के साथ साथ घूँघट पर भी रोक की मांग उठा दी मगर अब भाजपा ने आधिकारिक तौर पर ये कह दिया है कि बुर्का पर बैन भाजपा की आधिकारिक मांग नही है और इसका पार्टी समर्थन नही करती अगर भाजपा के कोई नेता ऐसा बयँ दे रहे तो ये उनकी निजी राय हो सकती है
Last Updated : May 4, 2019, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.