नई दिल्ली : देश में लोकसभा चुनाव के बीच बुर्के पर विवाद गहराता जा रहा है. अलग-अलग दल के नेता इसपर अपने बयान दे रहे हैं. उनका कहना है कि श्रीलंका में हुए आतंकी हमले को देखते हुए भारत में भी बुर्के पर बैन लगा देना चाहिए. हालांकि बीजेपी ने पुष्टि कि वह आधिकारिक तौर पर बुर्के के खिलाफ नहीं है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम से इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की बातचीत की. उन्होंने कहा कि बुर्का किसी भी तरह देश की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है और अगर बीजेपी के नेता इस तरह का बयान दे रहे हैं, तो वो उनकी निजी राय हो सकती है.
भाजपा का यह बयान उस टिप्पणी के बाद आया, जब उनकी ही पार्टी के नेता संगीत सोम ने कहा कि बुर्का आंतक का पर्याय बन चुका है, बुर्के पर देश में तुरंत बैन लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि बुर्के की आड़ में आतंकवाद पनप रहा है.
पढ़ेंः BJP नेता बोले- 'घूंघट में नहीं, बुर्के की आड़ में पनप रहा आतंकवाद'
सोम के अनुसार श्रीलंका जैसे देश में बुर्के की आड़ में कई सौ लोगों की हत्या कर दी गई. श्रीलंका, कनाडा और अमेरिका में बैन के बाद अब भारत मे भी बुर्का पर बैन होंना चाहिए.
बीजेपी की प्रमुख सहयोगी शिवसेना ने भी श्रीलंका में बुर्के पर बैन के बाद भारत में इस पर प्रतिबंध की मांग की है.
इस बयान के बाद से राजनीति की दुनिया में उथल-पुथल मच गई है और विपक्ष ने बीजेपी को इसपर घेर लिया है. संगीत सोम के इस बयान से भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया है.
पढ़ेंः बुर्के के साथ घूंघट भी बैन होना चाहिए- जावेद अख्तर
उनके इस बयान के बाद मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि देश में बुर्का पहनने पर बैन से आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर ऐसा है तो घूंघट प्रथा पर भी प्रतिबंध लगा दो.
इन सब को देखते हुए भाजपा ने आधिकारिक तौर पर ये कह दिया है कि बुर्का पर बैन भाजपा की आधिकारिक मांग नही है और इसका पार्टी समर्थन नही करती.