ETV Bharat / bharat

भाजपा का पलटवार- कांग्रेस द्वारा गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग बेवकूफी भरी - दिल्ली हिंसा पर भाजपा

पूर्वोत्तर दिल्ली में हुई हिंंसा को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है. भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बयान बेवकूफी भरा है. यही नहीं, भाजपा ने यह भी कहा कि पूर्वोत्तर दिल्ली में हुई हिंसा सीएए का विरोध कर रहीं पार्टियों द्वारा प्रायोजित है. पढ़ें पूरी खबर...

bjp on delhi violence
सुदेश वर्मा
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:42 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्वोत्तर दिल्ली में हिंसा को लेकर बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया और तत्काल उनके इस्तीफे की मांग की है. इसपर भाजपा ने कहा कि यह बयान बेवकूफी भरा है. कांग्रेस को समझ नहीं है कि मामला संवेदनशील है और इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए.

भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर लोगों को भड़काती रही है. शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन के लिए भी उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया.

सुदेश वर्मा से ईटीवी भारत की बातचीत.

पूर्वोत्तर दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर वर्मा ने कहा कि यह सवाल किया जाना चाहिए कि यह हिंसा अमेरिका के राष्ट्रपति के भारत दौरे के समय क्यों हुई. उन्होंने इसे सीएए का विरोध कर रहीं राजनीतिक पार्टियों की राजिश बताया.

यह सवाल पूछे जाने पर कि कांग्रेस इशारा कर रही है कि यह हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित है, वर्मा ने कहा, 'हम लोग पता लगा लेंगे, घबराने की बात नहीं है. सब कुछ पता लग जाएगा और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.'

पढ़ें-दिल्ली हिंसा के लिए गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार, इस्तीफा दें : सोनिया गांधी

भाजपा नेता कपिल मिश्रा के बयान पर सुदेश वर्मा ने सवाल किया क्या एआईएमआईएम नेता वारिस पठान का बयान भड़काने वाला नहीं था.

नई दिल्ली : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्वोत्तर दिल्ली में हिंसा को लेकर बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया और तत्काल उनके इस्तीफे की मांग की है. इसपर भाजपा ने कहा कि यह बयान बेवकूफी भरा है. कांग्रेस को समझ नहीं है कि मामला संवेदनशील है और इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए.

भाजपा प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर लोगों को भड़काती रही है. शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन के लिए भी उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया.

सुदेश वर्मा से ईटीवी भारत की बातचीत.

पूर्वोत्तर दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर वर्मा ने कहा कि यह सवाल किया जाना चाहिए कि यह हिंसा अमेरिका के राष्ट्रपति के भारत दौरे के समय क्यों हुई. उन्होंने इसे सीएए का विरोध कर रहीं राजनीतिक पार्टियों की राजिश बताया.

यह सवाल पूछे जाने पर कि कांग्रेस इशारा कर रही है कि यह हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित है, वर्मा ने कहा, 'हम लोग पता लगा लेंगे, घबराने की बात नहीं है. सब कुछ पता लग जाएगा और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.'

पढ़ें-दिल्ली हिंसा के लिए गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार, इस्तीफा दें : सोनिया गांधी

भाजपा नेता कपिल मिश्रा के बयान पर सुदेश वर्मा ने सवाल किया क्या एआईएमआईएम नेता वारिस पठान का बयान भड़काने वाला नहीं था.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.