नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि अगर आरबीआई से सरकार पैसा ले रही है तो इसमें कैसी चोरी ?
ईटीवी भारत से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिन्होंने अपने शासन काल 1.76 करोड़ लाख का बड़ा घोटाला किया वो उनको आरबीआई से पैसा लेने पर चोरी का आरोप लगा रहे हैं.
उन्होंने कहा है कि इससे पहले भी भारत सरकार ने आरबीआई से पैसा लेती रही हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारत की अर्थ व्यवस्था अच्छी हालत में है. सरकार भारत की अर्थव्यस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनोमी बनाना चाहती है. इसलिए राहुल गांधी अपना ज्ञान न दें.
दरअलस, राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर 'आर्थिक त्रासदी' को लेकर बेखबर रहने का आरोप लगाया था और दावा किया कि RBI से 'चोरी करने' से अब कुछ नहीं होने वाला है. गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री इसको लेकर बेखबर हैं कि उनके खुद के द्वारा पैदा की गई आर्थिक त्रासदी को कैसे दूर किया जाए.
पढ़ें- राहुल बोले- RBI से चोरी करने से कुछ नहीं होगा
वहीं, उन्होंने G7 सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप की मुलाकात को भाजपा ने एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री देश के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के प्रधानमंत्री से अमेरिका के राष्ट्रपति से इस तरह मिले हैं जैसे कोई बराबर वाला देश मिलता है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इसी बात को देखकर घबरा गया है और डर के की वजह से भारत को प्रमाणु हमले की धमकी दे रहा है.
भाजपा नेता ने कहा कि पाकिस्तान ने जब अमेरिका से मुलाकात की थी तो वह कटोरा लेकर भीख मांग रहा था.