ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की शिकायत, चुनाव आयोग पहुंचा BJP प्रतिनिधिमंडल - 'ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की शिकायत लेकर बीजेपी चुनाव आयोग पहुंची. पार्टी ने सिलीगुड़ी जिले के जिलाधिकारी और एसपी को हटाने की मांग की है. जानें क्या है पूरा मामला...

मीडिया से बात करते भूपेंद्र यादव
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 4:27 PM IST

नई दिल्ली: बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव की अगुवाई में आज एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव पहुंचा. पार्टी ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की शिकायत की है.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी की सिलीगुड़ी में हुई चुनावी रैली के बाद बीजेपी के स्थानीय बूथ ऑफिस के बाहर एक लाश फंदे से टंगी हुई मिली थी. जानकारी के मुताबिक शव किसी 42 वर्षीय शख्स का था.

बीजेपी ने इस मामले को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के पास स्थानांतरित करने की मांग की है. बीजेपी ने आयोग से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है.

अपनी मांगों के संबंध में मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र यादव ने बताया 'ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल का ट्रैक रिकॉर्ड राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा को दिखाता है. पिछली बार हमारे उम्मीदवार की मौत होने के बाद हमने आयोग से इसका संज्ञान लेने की अपील की थी.'

भूपेंद्र यादव ने आरोप लगाए कि उस मामले में भी हमारे उम्मीदवारों की सुरक्षा के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग से सिलीगुड़ी के जिलाधिकारी और एसपी को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये अधिकारी जिले में निष्पक्ष चुनाव कराने में समर्थ नहीं हैं.

बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की अपील करते हुए जिलाधिकारी और एसपी को दोषी ठहराने की मांग की है. भूपेंद्र यादव ने जिले में सुरक्षाबलों की पर्याप्त संख्या न होने बात भी कही.

नई दिल्ली: बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव की अगुवाई में आज एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव पहुंचा. पार्टी ने पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की शिकायत की है.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी की सिलीगुड़ी में हुई चुनावी रैली के बाद बीजेपी के स्थानीय बूथ ऑफिस के बाहर एक लाश फंदे से टंगी हुई मिली थी. जानकारी के मुताबिक शव किसी 42 वर्षीय शख्स का था.

बीजेपी ने इस मामले को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के पास स्थानांतरित करने की मांग की है. बीजेपी ने आयोग से इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है.

अपनी मांगों के संबंध में मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र यादव ने बताया 'ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल का ट्रैक रिकॉर्ड राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा को दिखाता है. पिछली बार हमारे उम्मीदवार की मौत होने के बाद हमने आयोग से इसका संज्ञान लेने की अपील की थी.'

भूपेंद्र यादव ने आरोप लगाए कि उस मामले में भी हमारे उम्मीदवारों की सुरक्षा के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव आयोग से सिलीगुड़ी के जिलाधिकारी और एसपी को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये अधिकारी जिले में निष्पक्ष चुनाव कराने में समर्थ नहीं हैं.

बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की अपील करते हुए जिलाधिकारी और एसपी को दोषी ठहराने की मांग की है. भूपेंद्र यादव ने जिले में सुरक्षाबलों की पर्याप्त संख्या न होने बात भी कही.

Intro:New Delhi: A delegation led by BJP's National General Secretary Bhupendra Yadav went to Election Commission, on Thursday, for demanding for the intervention of the poll body in Siliguri matter and to transfer its District Magistrate (DM) and Superintendent of Police (SP).



Body:A day after the completion of Prime Minister Narendra Modi's rally in Siliguri, a body of 42-year old was found hanging at BJP's booth office in Siliguri. While explaining their demands to media, Bhupendra Yadav said, "Under the leadership of Mamata Banerjee, the track record to West Bengal shows that political violence is happening in the state. Last time when our candidate got killed in the state, we approached EC to take cognizance of the matter, but the correct action was not being taken in that matter for the safety of our candidates."




Conclusion:"We have appealed to the Election Commission to remove the DM and SP of Siliguri should be removed from their position. We believe that those officers would not be able to conduct free and fair elections in that district. Even for the first phase of elections, there are many areas in which central paramilitary forces, under whose observation elections should be conducted, are not available in the required number. We also demand that EC should take cognizance of this matter and consider the DM as well as SP guilty in this matter."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.