नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के गर्म माहौल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर बदस्तूर जारी है. आज एक बार फिर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी के नेतृत्व के चुनाव आयोग से मिला और राहुल गांधी के बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आयोग से कार्रवाई की गुहार लगाई है.
मुख्तार अब्बास नक़वी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर जातिगत टिप्पणी की है. और चूंकि प्रधानमंत्री मोदी एक पिछड़ी जाति से हैं इसलिये राहुल ने यह बोल कर की 'सभी मोदी चोर क्यों होते हैं' , एक जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी की है.
इससे पहले शुक्रवार को भाजपा ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को चोर कहे जाने पर आपत्ति जताई थी और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी .
आज फिर से भाजपा ने राहुल गांधी के द्वारा 'मोदी' और 'चोर' के बीच तुलना को मुद्दा बनाते हुए न केवल चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है बल्कि इसको एक जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी बताते हुए चुनावी मुद्दा बनाने की भी कोशिश की है .