पुडुचेरी : पुडुचेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कोरोना वैक्सीन पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि भारत अब 14 देशों को वैक्सीन मुहैया करा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया है कि दुनिया में जिसे भी स्वदेशी वैक्सीन चाहिए हम उन्हें वैक्सीन मुहैया कराएंगे.
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाना चाहूंगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारी सीटों की संख्या 23 से ज़्यादा होगी और हम सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार में आने पर हम स्थानीय निकाय के चुनाव कराएंगे.
जे.पी. नड्डा ने कहा कि जब वी.नारायणसामी केंद्र सरकार में मंत्री थे तो, उन्होंने झारखंड का 5,000 करोड़ का कर्ज माफ किया लेकिन उन्होंने पुडुचेरी का कर्ज माफ नहीं किया. वो इस समय पुडुचेरी के मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने पुडुचेरी के साथ इस तरह का इंसाफ किया है.
कांग्रेस के 35 वर्षों के शासन में 52 फीसदी आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही थी. अटल सरकार में पुदुचेरी को 70 फीसदी अनुदान दिया गया था. जब वी नारायणस्वामी केंद्रीय मंत्री बने तो, अनुदान सहायता 30 फीसदी तक कम कर दी गई.
कांग्रेस पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं और उन्हें ये विश्वास दिलाता हूं कि आपके समर्थन के साथ हम पुडुचेरी में बदलाव की शुरुआत करेंगे. पुडुचेरी में कमल खिलेगा.