नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद भी हिंसा राज्य सरकार की नाकामी लगती है. पश्चिम बंगाल सरकार को दिये परामर्श में गृह मंत्रालय ने उससे कानून व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक अमन बनाये रखने को कहा.
वहीं, बशीरहाट में पुलिस द्वारा बीजेपी कार्यकर्ता के शव को पार्टी कार्यालय ले जाने से रोकने पर बवाल हो गया. हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि मृतक के परिवार वाले शव को पार्टी कार्यालय ले जाना चाहते हैं, लेकिन ममता बनर्जी की पुलिस यह कहते हुए रोक रही है कि अंतिम संस्कार गांव में होगा. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस नहीं जाती है तो सड़क पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.
भाजपा राहुल सिन्हा ने कहा कि पार्टी ने बशीरहाट और पूरे पश्चिम बंगाल में कल 12 घंटे का बंद बुलाया है. पुलिस की भूमिका को लेकर भाजपा कोर्ट जाएगी. उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव ले जाया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के सचिव बताया कि राज्यपाल ने संदेशखली में और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में हुई हिंसक घटनाओं पर चिंता जाहिर की. त्रिपाठी के सचिव ने बताय कि राज्यपाल हिंसा में मारे गए लोगों के लिए दुखी हैं. उन्होंने अपील की है कि कोई भी हिंसक घटना न हो, और राज्य में शांति और सद्भाव कायम रहे.
वहीं गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया है, 'पिछले कुछ सप्ताहों में जारी हिंसा राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने और जनता में विश्वास कायम करने में राज्य के कानून प्रवर्तन तंत्र की नाकामी लगती है.'
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम चुनाव के बाद भी पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा पर गहरी चिंता प्रकट की.
पढ़ें-तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, आठ लोगों की मौत
परामर्श के अनुसार यह सुनिश्चित करने की पुरजोर सलाह दी गयी है कि कानून व्यवस्था, शांति और सार्वजनिक अमन चैन बनाये रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाएं. इसमें कहा गया, 'अपनी जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया जाता है.'
गृह मंत्रालय के अनुसार ताजा रिपोर्ट इशारा करती हैं कि शनिवार को उत्तरी 24 परगना जिले में चुनाव बाद हुए संघर्ष में चार लोग मारे गये. एक अधिकारी ने परामर्श के हवाले से कहा कि इससे पहले भी पश्चिम बंगाल के अनेक हिस्सों में हिंसा और लोगों के मारे जाने की खबरें आई हैं.