कोलकाता : बंगाल उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बंगाल और महाराष्ट्र की जनता ने उसे नकार दिया है.
ममता ने कहा कि बंगाल देश की सांस्कृतिक राजधानी है और महाराष्ट्र भारत की वित्तीय राजधानी, और इन दोनों ही राज्यों में जनता ने बीजेपी के खिलाफ वोट किया है.
उन्होंने कहा कि तथ्य यही है कि लोकसभा जीत के 5-6 महीनों के भीतर ही एक के बाद एक राज्य की जनता ने भाजपा को नकार दिया है.
ममता ने कहा, 'बीजेपी हमेशा 'या तो माई वे या फिर हाई वे' की सोचती है. हमारे जैसे लोकतंत्र में, राष्ट्रीय और राज्य दोनों तरह के राजमार्ग हैं. हम दोनों को साथ काम करना होगा. अगर किसी को लगता है कि वह हाई वे है और हम कुछ नहीं, तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे.'
पढ़ें- महाराष्ट्र : 'महा विकास अघाड़ी' का साझा न्यूनतम कार्यक्रम जारी
वहीं, राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि बंगाल आए भाजपा के एक नेता को अभिवादन का जवाब देने का शिष्टाचार भी नहीं है.
धनखड़ को लेकर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हर किसी को शिष्टाचार का पालन करना चाहिए. मैं सात बार संसद के लिए चुनी जा चुकी हूं, दो बार मैंने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की. कोलकाता, दिल्ली कहीं भी विपक्षी दलों के नेताओं से मिलती हूं तो मैं भी यह (शिष्टाचार) निभाती हूं.'