नई दिल्ली : भाजपा ने कांग्रेस की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर शराब तस्करी में पकड़े जाने को लेकर विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा. पार्टी ने कहा कि इससे कांग्रेस का चरित्र उजागर होता है.
वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इनका खंडन किया. उन्होंने कहा कि यह उनके संगठन के राहत कार्यों को बदनाम करने का प्रयास है, जिसे एक साजिश के तहत अंजाम दिया जा रहा है.
श्रीनिवास ने इन आरोपों पर कहा, 'हमारा अपराध यह है कि हम लाखों लोगों को भोजन और दवा पहुंचा रहे हैं.'
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि जहां भाजपा के लाखों कार्यकर्ता देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने में व्यस्त हैं, वहीं कांग्रेस के पदाधिकारी राष्ट्रीय राजधनी में महंगी शराब की तस्करी कर रहे हैं.
पढ़ें: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, गृह मंत्रालय के फैसले पर जताई आपत्ति
इस बारे में पात्रा ने ट्वीट किया, 'यह कांग्रेस का चरित्र है. राहुल जी क्या रणनीति है.'
भारतीय जनता युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी रोहित चहल ने ट्वीट किया कि जिस वाहन को भोजन वितरित करने की इजाजत दी गई थी, उसका इस्तेमाल कथित तौर पर शराब की बिक्री के लिए किया जा रहा है.
-
ये #YouthCongress के राष्ट्रीय अध्यक्ष @srinivasiyc की वही गाड़ी है जिसमें @IYC के राष्ट्रीय मंत्री और पदाधिकारी @RahulGandhi जी और अन्य नेताओं के लिए शराब की तस्करी करते थे, कांग्रेस ने अब तक शराब तस्करी में पकड़े गए यूथ कांग्रेस के नेताओं को निष्कासित क्यों नहीं किया ।। https://t.co/EEPAX38xTo pic.twitter.com/BHxgAiVGbO
— ROHIT CHAHAL (@rohit_chahal) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ये #YouthCongress के राष्ट्रीय अध्यक्ष @srinivasiyc की वही गाड़ी है जिसमें @IYC के राष्ट्रीय मंत्री और पदाधिकारी @RahulGandhi जी और अन्य नेताओं के लिए शराब की तस्करी करते थे, कांग्रेस ने अब तक शराब तस्करी में पकड़े गए यूथ कांग्रेस के नेताओं को निष्कासित क्यों नहीं किया ।। https://t.co/EEPAX38xTo pic.twitter.com/BHxgAiVGbO
— ROHIT CHAHAL (@rohit_chahal) April 21, 2020ये #YouthCongress के राष्ट्रीय अध्यक्ष @srinivasiyc की वही गाड़ी है जिसमें @IYC के राष्ट्रीय मंत्री और पदाधिकारी @RahulGandhi जी और अन्य नेताओं के लिए शराब की तस्करी करते थे, कांग्रेस ने अब तक शराब तस्करी में पकड़े गए यूथ कांग्रेस के नेताओं को निष्कासित क्यों नहीं किया ।। https://t.co/EEPAX38xTo pic.twitter.com/BHxgAiVGbO
— ROHIT CHAHAL (@rohit_chahal) April 21, 2020
चहल का कहना है कि कांग्रेस की युवा शाखा के दो पदाधिकारी पकड़े गए हैं.
-
ये #YouthCongress के राष्ट्रीय अध्यक्ष @srinivasiyc की वही गाड़ी है जिसमें @IYC के राष्ट्रीय मंत्री और पदाधिकारी @RahulGandhi जी और अन्य नेताओं के लिए शराब की तस्करी करते थे, कांग्रेस ने अब तक शराब तस्करी में पकड़े गए यूथ कांग्रेस के नेताओं को निष्कासित क्यों नहीं किया ।। pic.twitter.com/MuuCFTXle3
— ROHIT CHAHAL (@rohit_chahal) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ये #YouthCongress के राष्ट्रीय अध्यक्ष @srinivasiyc की वही गाड़ी है जिसमें @IYC के राष्ट्रीय मंत्री और पदाधिकारी @RahulGandhi जी और अन्य नेताओं के लिए शराब की तस्करी करते थे, कांग्रेस ने अब तक शराब तस्करी में पकड़े गए यूथ कांग्रेस के नेताओं को निष्कासित क्यों नहीं किया ।। pic.twitter.com/MuuCFTXle3
— ROHIT CHAHAL (@rohit_chahal) April 21, 2020ये #YouthCongress के राष्ट्रीय अध्यक्ष @srinivasiyc की वही गाड़ी है जिसमें @IYC के राष्ट्रीय मंत्री और पदाधिकारी @RahulGandhi जी और अन्य नेताओं के लिए शराब की तस्करी करते थे, कांग्रेस ने अब तक शराब तस्करी में पकड़े गए यूथ कांग्रेस के नेताओं को निष्कासित क्यों नहीं किया ।। pic.twitter.com/MuuCFTXle3
— ROHIT CHAHAL (@rohit_chahal) April 21, 2020