नई दिल्ली : कोरोना वायरस से जारी लड़ाई को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री का कहना है की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूरी तरह से पार्टी डिजिटलाइज करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को काम बांट दिया है.
उन्होंने कहा कि देशभर के एक करोड़ कार्यकता, जहां जरूरतमंदों को भोजन पहुंचने में जुटे हैं वही स्वयं अध्यक्ष जी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लोगों से संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक सभी नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के भाजपा अध्यक्ष ने ही कार्य दिया है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी की ओर से पांच करोड़ मजदूर और गरीब बेरोजगार लोगों को ऐसे पार्टी की तरफ से खाना खिलाने की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए भाजपा ने मोदी किचन की शुरुआत की है और इसका भार भाजपा अध्यक्ष ने एक करोड़ कार्यकर्ताओं को दिया है और हर किसी को रोज पांच पांच लोगों को भोजन कराने का जिम्मा दिया गया है.
पढ़ें- आईआईटी खड़गपुर कैंपस में लगी आग, 13 दुकानें जलकर खाक
यही नहीं भाजपा अध्यक्ष के आदेश पर सभी प्रदेश के भाजपा मुख्यालयों में 24 घंटे का कॉल सेंटर तैयार किया गया है यह कॉल सेंटर मात्र उन्हीं राज्यों में सिर्फ नहीं बनाए गए हैं जहां भाजपा की सरकार है, बल्कि केरल पश्चिम बंगाल ओडिशा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और कई ऐसे गैर भाजपा शासित राज्य हैं,जहां भाजपा के यह कॉल सेंटर 24 घंटे कार्य कर रहे हैं. जिससे वहां पर फंसे मजदूरों और जरूरतमंदों को खाना पहुंचाने में और जरूरत की चीजों को पहुंचाने में और जरूरी जानकारी देने में भी यह कॉल सेंटर काम कर रहे हैं.