श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के उधमपुर में हुई भारी बारिश के कारण बिरमा पुल का एक हिस्सा ढह गया. इसके बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई. इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक जम्मू कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है. इससे पहले शनिवार को भी मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई थी.