ETV Bharat / bharat

राजस्थान में बर्ड फ्लू का कहर, कौओं के बाद कोयल में फैल रहा संक्रमण

राजस्थान में बर्ड फ्लू के कारण एक कोयल की भी मौत हो गई. इसके पहले झालावाड़ में र​विवार को मनोहर थाना, अकलेरा और मुंडेरी में कौओं की मौत हुई थी.

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 9:38 PM IST

बर्ड फ्लू का कहर
बर्ड फ्लू का कहर

झालावाड़ : राजस्थान में कोरोना वायरस महामारी के बीच बर्ड फ्लू भी तेजी से फैलता जा रहा है. सबसे पहले कौओं में बर्ड फ्लू संक्रमण देखा गया, लेकिन अब यह संक्रमण अन्य पक्षियों की भी जान ले रहा है.

झालावाड़ में र​विवार को मनोहर थाना, अकलेरा और मुंडेरी में कौओं की मौत हुई. इसके अलावा शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में एक कोयल भी मृत पाई गई. मृत कोयल में भी बर्ड फ्लू के लक्षण मिले हैं.

झालावाड़ जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में 9 कौवे मृत पाए गए हैं. इसके अलावा बर्ड फ्लू से एक कोयल की भी मौत हुई है. बर्ड फ्लू अब जिले के मनोहर थाना, अकलेरा और मुंडेरी क्षेत्र में भी फैलने लगा है.

कोयल में फैलने लगा संक्रमण

मुंडेरी में 1, मनोहर थाना में 3 और अकलेरा में 1 कौवे की मौत हुई है. इनकी मौत का कारण भी बर्ड फ्लू को ही माना जा रहा है.

पढ़ें : राजस्थान में बर्ड फ्लू का खतरा, जयपुर में मृत मिलीं सैकड़ों मुर्गियां

जिला कलेक्टर गोहाएन ने बताया कि सभी पशु चिकित्सकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृत कौओं के निस्तारण और क्षेत्र में सैंपलिंग और सैनिटाइज के काम में लगे कमर्चारियों को पीपीई किट और टेमी फ्लू की दवाइयां दी गई है.

वहीं, बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग को भी अलर्ट जारी किया जा चुका है. अब हर वाटर पॉइंट पर वन विभाग की टीम के द्वारा निगरानी रखी जाएगी. किसी भी पक्षी की वाटर पॉइंट पर अगर मौत होती है, तो उसकी सूचना वन मंडल को दी जाएगी. शहर के पोल्ट्री फार्म से लिए गए सैंपलों को भोपाल लैब में भिजवाया गया है.

झालावाड़ : राजस्थान में कोरोना वायरस महामारी के बीच बर्ड फ्लू भी तेजी से फैलता जा रहा है. सबसे पहले कौओं में बर्ड फ्लू संक्रमण देखा गया, लेकिन अब यह संक्रमण अन्य पक्षियों की भी जान ले रहा है.

झालावाड़ में र​विवार को मनोहर थाना, अकलेरा और मुंडेरी में कौओं की मौत हुई. इसके अलावा शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में एक कोयल भी मृत पाई गई. मृत कोयल में भी बर्ड फ्लू के लक्षण मिले हैं.

झालावाड़ जिला कलेक्टर निकया गोहाएन ने बताया शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र में 9 कौवे मृत पाए गए हैं. इसके अलावा बर्ड फ्लू से एक कोयल की भी मौत हुई है. बर्ड फ्लू अब जिले के मनोहर थाना, अकलेरा और मुंडेरी क्षेत्र में भी फैलने लगा है.

कोयल में फैलने लगा संक्रमण

मुंडेरी में 1, मनोहर थाना में 3 और अकलेरा में 1 कौवे की मौत हुई है. इनकी मौत का कारण भी बर्ड फ्लू को ही माना जा रहा है.

पढ़ें : राजस्थान में बर्ड फ्लू का खतरा, जयपुर में मृत मिलीं सैकड़ों मुर्गियां

जिला कलेक्टर गोहाएन ने बताया कि सभी पशु चिकित्सकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मृत कौओं के निस्तारण और क्षेत्र में सैंपलिंग और सैनिटाइज के काम में लगे कमर्चारियों को पीपीई किट और टेमी फ्लू की दवाइयां दी गई है.

वहीं, बर्ड फ्लू को लेकर वन विभाग को भी अलर्ट जारी किया जा चुका है. अब हर वाटर पॉइंट पर वन विभाग की टीम के द्वारा निगरानी रखी जाएगी. किसी भी पक्षी की वाटर पॉइंट पर अगर मौत होती है, तो उसकी सूचना वन मंडल को दी जाएगी. शहर के पोल्ट्री फार्म से लिए गए सैंपलों को भोपाल लैब में भिजवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.