रोहतकः प्रधानमंत्री की रैली में लोग कार, बाइक और अन्य वाहनों से पहुंचे लेकिन उन्होंने नियमों की धज्जिया उड़ाईं, वो भी पुलिस के सामने और पुलिस कुछ नहीं कर पाई क्योंकि प्रधानमंत्री की रैली थी और सूबे में भी भाजपा की सरकार और केंद्र में भी भाजपा की सरकार.
ऐसे उड़ी नियमों की धज्जियां
रैली में जो लोग मोटरसाइकिलों पर पहुंचे उनमें से ज्यादातर ने हेल्मेट नहीं पहना था. कई बाइकों पर 3-3 लोग सवार थे और ऐसा नहीं है कि पुलिस के संज्ञान में ये सब नहीं था. ट्रैफिक पुलिस के सामने ही ये सब हो रहा था लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी की हिम्मत नहीं हुई कि उन्हें रोक कर नियमों की जानकारी देता बल्कि नए नियमों की जानकारी देता और चालान करता क्योंकि ये सब प्रधानमंत्री की रैली में आये थे और बीजेपी कार्यकर्ता थे. हर बाइक पर बीजेपी का झंडा था.
पढ़ें: मध्य प्रदेश: कौन बनेगा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, आपसी टकराव जारी
एक तरफ इको फ्रेंडली रैली दूसरी तरफ नियमों की अवहेलना
बीजेपी ने अपनी ये रैली पूरे तरीके से इको फ्रेंडली होने का दावा किया है और ये अच्छा भी है इससे बीजेपी वाहवाही भी लूट रही है लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाकर रैली में पहुंचे इन बीजेपी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी कौन लेगा. क्या इनके बदले पार्टी चालान भरेगी. क्या पार्टी इस पर संज्ञान लेकर खुद कहेगी कि ये गलत है कार्यकर्ताओं को ऐसा नहीं करना चाहिए था.