ETV Bharat / bharat

अहमद पटेल से मिले मांझी, कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने के साथ 50 सीटों पर ठोका दावा- सूत्र - हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय

सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री मांझी को आश्वासन दिया गया है कि महागठबंधन में जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा और उनकी मांग पर भी विचार किया जाएगा. आज शाम चार बजे बिहार महागठबंधन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हो सकती है.

मीटिंग
मीटिंग
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 12:41 AM IST

नई दिल्ली: बिहार में इसी वर्ष अक्टूबर- नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, रालोसपा, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी है. महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है. तेजस्वी यादव को महागठबंधन के अन्य दल सीएम कैंडिडेट मानने को तैयार नहीं हैं. सीट शेयरिंग को लेकर भी घमासान मचा हुआ है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी व महागठबंधन के अन्य दलों ने कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग की है, जिसमें सर्वसम्मति से तय हो सके की मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा लेकिन महागठबंधन की सबसे बड़ी दल राजद इस मांग को मानने को तैयार नहीं है.

वहीं जीतन राम मांझी ने यहां तक कह दिया कि उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया, तो वह 26 जून के बाद अपना फैसला ले लेंगे. उन्होंने इशारा किया है कि वह जदयू में अपनी पार्टी का विलय कर सकते हैं. वहीं जीतन राम मांझी आज दिल्ली पहुंचे हैं. वह कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करना चाहता थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई.

सूत्रों के अनुसार आज देर शाम उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से उनके दिल्ली आवास पर जाकर मुलाकात की है. उन्होंने मांग की है कि महागठबंधन में जल्द कोऑर्डिनेशन कमिटी बने. सूत्रों के अनुसार उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पार्टी बिहार में महागठबंधन में 50 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. सूत्रों के अनुसार मांझी ने यहां तक कह दिया कि अगर कमिटी नहीं बनी तो वह महागठबंधन छोड़ने का भी निर्णय ले सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार मांझी को आश्वासन दिया गया है कि महागठबंधन में जल्द सब कुछ ठीक हो जायेगा एवं उनकी मांग पर भी विचार किया जाएगा. आज शाम चार बजे बिहार महागठबंधन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक होगी जिसमें रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, RJD से तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह मौजूद रहेंगे.

पढ़ें - झारखंड की धरती ने दिए भारत को सबसे ज्यादा हॉकी ओलंपियन

बैठक में महागठबंधन में जिन विषयों पर टकराव हो रहा है उस पर चर्चा होगी. महागठबंधन में जल्द सबकुछ ठीक करने की कवायद शुरू हो गई और यह भी कोशिश शुरू हुए कोई टूट न हो.

नई दिल्ली: बिहार में इसी वर्ष अक्टूबर- नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, रालोसपा, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी है. महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट को लेकर संग्राम छिड़ा हुआ है. तेजस्वी यादव को महागठबंधन के अन्य दल सीएम कैंडिडेट मानने को तैयार नहीं हैं. सीट शेयरिंग को लेकर भी घमासान मचा हुआ है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी व महागठबंधन के अन्य दलों ने कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग की है, जिसमें सर्वसम्मति से तय हो सके की मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा लेकिन महागठबंधन की सबसे बड़ी दल राजद इस मांग को मानने को तैयार नहीं है.

वहीं जीतन राम मांझी ने यहां तक कह दिया कि उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया, तो वह 26 जून के बाद अपना फैसला ले लेंगे. उन्होंने इशारा किया है कि वह जदयू में अपनी पार्टी का विलय कर सकते हैं. वहीं जीतन राम मांझी आज दिल्ली पहुंचे हैं. वह कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करना चाहता थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई.

सूत्रों के अनुसार आज देर शाम उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से उनके दिल्ली आवास पर जाकर मुलाकात की है. उन्होंने मांग की है कि महागठबंधन में जल्द कोऑर्डिनेशन कमिटी बने. सूत्रों के अनुसार उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पार्टी बिहार में महागठबंधन में 50 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. सूत्रों के अनुसार मांझी ने यहां तक कह दिया कि अगर कमिटी नहीं बनी तो वह महागठबंधन छोड़ने का भी निर्णय ले सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार मांझी को आश्वासन दिया गया है कि महागठबंधन में जल्द सब कुछ ठीक हो जायेगा एवं उनकी मांग पर भी विचार किया जाएगा. आज शाम चार बजे बिहार महागठबंधन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक होगी जिसमें रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, RJD से तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह मौजूद रहेंगे.

पढ़ें - झारखंड की धरती ने दिए भारत को सबसे ज्यादा हॉकी ओलंपियन

बैठक में महागठबंधन में जिन विषयों पर टकराव हो रहा है उस पर चर्चा होगी. महागठबंधन में जल्द सबकुछ ठीक करने की कवायद शुरू हो गई और यह भी कोशिश शुरू हुए कोई टूट न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.