ETV Bharat / bharat

भाजपा बोली-एनडीए में रहेगी लोजपा, जल्द होगा सीटों का बंटवारा - बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आज भाजपा नेताओं की अहम बैठक हुई. बैठक के बारे में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव प्रभारी बनाने की औपचारिक घोषणा की है. बिहार में जदयू, भाजपा, लोजपा और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

nda
एनडीए
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 6:15 PM IST

नई दिल्ली/पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आज भाजपा नेताओं की अहम बैठक हुई. बैठक के बारे में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव प्रभारी बनाने की औपचारिक घोषणा की है. बिहार में जदयू, भाजपा, लोजपा और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. लोजपा एनडीए में ही रहेगी. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर सहयोगी दलों से बातचीत चल रही है.

और क्या हुआ बैठक में

बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि आज की मीटिंग में भाजपा को कितने सीटों पर बिहार विधानसभा लड़ना है, किन-किन सीटों पर लड़ना है, चुनावी रणनीति क्या होगी, वर्चुअल रैलियां किस तरीके से करनी हैं, केंद्र सरकार और बिहार सरकार की उपलब्धियां को जनता के बीच कैसे पहुंचाना है पर मंथन हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगा. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. इन सब मुद्दों पर किसी को कोई कनफ्यूजन नहीं रखना चाहिए. एनडीए एकजुट है और मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और फिर से बिहार में एनडीए सरकार बनेगी, जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा. मैं बिहार भाजपा प्रभारी के तौर पर काम करता रहूंगा.

बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव

दावा-नीतीश सरकार के कामकाज से जनता खुश

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव के लिए एनडीए तैयार है. मुझे जो जिम्मेदारी दी गई, उसको मैं अच्छे से निभाउंगा. बिहार के कई जिलों का दौरा भी किया है. वहां एनडीए के पक्ष में माहौल है. केंद्र सरकार ने बिहार की काफी मदद की है. नीतीश सरकार के कामकाज से भी जनता खुश है. बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी. आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार के संगठन महामंत्री नागेन्द्र, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष मौजूद थे.

बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस

लोजपा की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं

भाजपा दावा कर रही है कि लोजपा एनडीए में रहेगी, लेकिन लोजपा की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. भाजपा की तरफ से लोजपा को 27 विधानसभा सीट और दो विधान परिषद की सीटों का ऑफर दिया गया है. लोजपा एनडीए में ही रहकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी या बाहर होकर लड़ेगी, इस पर भी लोजपा आज निर्णय लेगी. बता दें एनडीए में जदयू और लोजपा के बीच की तनातनी काफी बढ़ी हुई है. ये भी हो सकता है कि बिहार में लोजपा एनडीए से अलग होकर 143 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़े एवं जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारे.

नई दिल्ली/पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर आज भाजपा नेताओं की अहम बैठक हुई. बैठक के बारे में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव प्रभारी बनाने की औपचारिक घोषणा की है. बिहार में जदयू, भाजपा, लोजपा और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. लोजपा एनडीए में ही रहेगी. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर सहयोगी दलों से बातचीत चल रही है.

और क्या हुआ बैठक में

बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि आज की मीटिंग में भाजपा को कितने सीटों पर बिहार विधानसभा लड़ना है, किन-किन सीटों पर लड़ना है, चुनावी रणनीति क्या होगी, वर्चुअल रैलियां किस तरीके से करनी हैं, केंद्र सरकार और बिहार सरकार की उपलब्धियां को जनता के बीच कैसे पहुंचाना है पर मंथन हुआ है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगा. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. इन सब मुद्दों पर किसी को कोई कनफ्यूजन नहीं रखना चाहिए. एनडीए एकजुट है और मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और फिर से बिहार में एनडीए सरकार बनेगी, जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा. मैं बिहार भाजपा प्रभारी के तौर पर काम करता रहूंगा.

बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव

दावा-नीतीश सरकार के कामकाज से जनता खुश

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव के लिए एनडीए तैयार है. मुझे जो जिम्मेदारी दी गई, उसको मैं अच्छे से निभाउंगा. बिहार के कई जिलों का दौरा भी किया है. वहां एनडीए के पक्ष में माहौल है. केंद्र सरकार ने बिहार की काफी मदद की है. नीतीश सरकार के कामकाज से भी जनता खुश है. बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी. आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार के संगठन महामंत्री नागेन्द्र, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष मौजूद थे.

बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस

लोजपा की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं

भाजपा दावा कर रही है कि लोजपा एनडीए में रहेगी, लेकिन लोजपा की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. भाजपा की तरफ से लोजपा को 27 विधानसभा सीट और दो विधान परिषद की सीटों का ऑफर दिया गया है. लोजपा एनडीए में ही रहकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी या बाहर होकर लड़ेगी, इस पर भी लोजपा आज निर्णय लेगी. बता दें एनडीए में जदयू और लोजपा के बीच की तनातनी काफी बढ़ी हुई है. ये भी हो सकता है कि बिहार में लोजपा एनडीए से अलग होकर 143 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़े एवं जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारे.

Last Updated : Sep 30, 2020, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.