ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : ऑक्सीजन सेंटर में तबदील हुई भिवंडी की मस्जिद - महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे औद्योगिक शहर भिवंडी की एक मस्जिद में मरीजों के लिए मुफ्त ऑक्सीजन देने का इंतजाम किया गया है. मस्जिद ट्रस्ट द्वारा किए गए इस प्रयास की हर तरफ सरहाना की जा रही है. पढ़ें विस्तार से...

भिवंडी की मस्जिद
भिवंडी की मस्जिद
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 9:42 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे औद्योगिक शहर भिवंडी की एक मस्जिद में मरीजों के लिए मुफ्त ऑक्सीजन देने का इंतजाम किया गया है. शहर के निजी अस्पतालों के बंद होने और सरकारी अस्पतालों को कोविड अस्पतालों में बदलने के बाद शहर के मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता हो रही है. यही कारण है कि अस्पतालों में इस समय ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण लोगों की मौत हो रही है.

इसके मद्देनजर, भिवंडी शहर के शांतिनगर इलाके में स्थित जमात-ए-इस्लामी इंडिया और मक्का मस्जिद ट्रस्ट ने मस्जिद के अंदर पांच डॉक्टरों की एक टीम को पांच ऑक्सीजन बेड और 10 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए, ताकि सांस लेने में कठिनाई का सामना कर रहे रोगियों को समय पर ऑक्सीजन प्रदान की जा सके. मस्जिद ट्रस्ट द्वारा किए गए इस प्रयास की हर तरफ सरहाना की जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मक्का मस्जिद के ट्रस्टी रियाज शेख ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मस्जिद में पांच ऑक्सीजन बेड और 10 सिलिंडर की मदद से करीब 123 मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन दी गई है. मस्जिद केवल नमाज पढ़ने की जगह नहीं है. यहां लोगों को लाभ पहुंचाने वाला हर काम होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मस्जिद के दरवाजे सभी धर्मों के लोगों के लिए खुले हैं. वह यहां से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद शहर की सभी मस्जिदों में पिछले तीन महीने से अधिक समय से नमाज नहीं हो रही है.

पढ़ें - कोरोनिल दवा मामला : निम्स के चेयरमैन का आरोप- आयुष मंत्रालय ने बोला झूठ

इस बीच, शहर में कोरोना महामारी से प्रभावित रोगियों की संख्या में वृद्धि के साथ साथ ऑक्सीजन की कमी भी हो रही है, जिससे लोगों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

रियाज शेख ने बताया कि मस्जिद परिसर को ऑक्सीजन सुविधाओं से लैस करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. जमात-ए-इस्लामी के सहयोग से, इस मस्जिद के ट्रस्ट ने पांच डॉक्टरों और पांच ऑक्सीजन बेड और 10 सिलेंडरों की एक टीम की व्यवस्था की है.

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे औद्योगिक शहर भिवंडी की एक मस्जिद में मरीजों के लिए मुफ्त ऑक्सीजन देने का इंतजाम किया गया है. शहर के निजी अस्पतालों के बंद होने और सरकारी अस्पतालों को कोविड अस्पतालों में बदलने के बाद शहर के मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता हो रही है. यही कारण है कि अस्पतालों में इस समय ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण लोगों की मौत हो रही है.

इसके मद्देनजर, भिवंडी शहर के शांतिनगर इलाके में स्थित जमात-ए-इस्लामी इंडिया और मक्का मस्जिद ट्रस्ट ने मस्जिद के अंदर पांच डॉक्टरों की एक टीम को पांच ऑक्सीजन बेड और 10 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए, ताकि सांस लेने में कठिनाई का सामना कर रहे रोगियों को समय पर ऑक्सीजन प्रदान की जा सके. मस्जिद ट्रस्ट द्वारा किए गए इस प्रयास की हर तरफ सरहाना की जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मक्का मस्जिद के ट्रस्टी रियाज शेख ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मस्जिद में पांच ऑक्सीजन बेड और 10 सिलिंडर की मदद से करीब 123 मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन दी गई है. मस्जिद केवल नमाज पढ़ने की जगह नहीं है. यहां लोगों को लाभ पहुंचाने वाला हर काम होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि मस्जिद के दरवाजे सभी धर्मों के लोगों के लिए खुले हैं. वह यहां से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद शहर की सभी मस्जिदों में पिछले तीन महीने से अधिक समय से नमाज नहीं हो रही है.

पढ़ें - कोरोनिल दवा मामला : निम्स के चेयरमैन का आरोप- आयुष मंत्रालय ने बोला झूठ

इस बीच, शहर में कोरोना महामारी से प्रभावित रोगियों की संख्या में वृद्धि के साथ साथ ऑक्सीजन की कमी भी हो रही है, जिससे लोगों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

रियाज शेख ने बताया कि मस्जिद परिसर को ऑक्सीजन सुविधाओं से लैस करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. जमात-ए-इस्लामी के सहयोग से, इस मस्जिद के ट्रस्ट ने पांच डॉक्टरों और पांच ऑक्सीजन बेड और 10 सिलेंडरों की एक टीम की व्यवस्था की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.