ETV Bharat / bharat

कोरोना ने काम छीना और बारिश ने घर, शौचालय में रहने को मजबूर परिवार

दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बीते हफ्ते भारी बारिश हुई. बारिश के कारण बेंगलुरु शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए. धीरे-धीरे हालात सामान्य हुए हैं, लेकिन सबकी किस्मत एक सी नहीं होती. इस बाढ़ में रश्मि अम्मा का सब कुछ बर्बाद हो गया. उनका पूरा परिवार सार्वजनिक शौचालय में रहने को मजबूर है.

woman forced to live in toilet
woman forced to live in toilet
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 6:00 PM IST

बेंगलुरु : लगातार दो हफ्तों तक हुई भारी बारिश के कारण बेंगलुरु के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई. दक्षिण-पश्चिम मानसून के अक्टूबर में अच्छी तरह से जारी रहने के साथ, जून से सितंबर की अवधि में शहर में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. नालियां भर गईं, सड़कें नालों में बदल गईं और बेंगलुरु शहर के कई इलाकों में घर जलमग्न हो गए.

बन्नेरघट्टा के हिस्सों में भारी वर्षा के बाद, लक्कसंड्रा के स्लम में रश्मि म्मा का एक घर ढह गया. रश्मि अम्मा, एक 71 वर्षीय महिला जो अपनी बेटी, बहू और चार पोतों के साथ 10x10 के मकान में रहती हैं. भारी बारिश के कारण उनका छोटा सा घर पूरी तरह से ढह गया और साथ में सारा सामान भी नष्ट हो गया. उनके पास रहने के लिए कोई और जगह नहीं थी, इसलिए पूरा परिवार विल्सन गार्डन पब्लिक टॉयलेट में रहने के लिए चला गया.

woman forced to live in toilet
शौचालय में रखा बेड

रश्मि अम्मा मैरिज हॉलों में साफ सफाई का काम करके अपना जीवन यापन करती थीं. कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी से उनको काम मिलना भी बंद हो गया था.

रश्मि अम्मा के परिवार के सार्वजनिक टॉयलेट में चले जाने के बाद उनकी हालत को देखकर एक समाजिक कार्यकर्ता उनका हाल लेने रश्मि अम्मा के पास गए. रश्मिअम्मा ने रो-रोकर अपना हाल कार्यकर्ता को बताया और वह रोते-रोते गिर पड़ीं. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

woman forced to live in toilet
शौचालय में रखा सामान

रश्मि अम्मा की बेटी गीता अब भी अपने चार बच्चों के साथ विल्सन गार्डन के पब्लिक टॉयलेट में रह रही हैं. चारों बच्चों की उम्र 4-11 वर्ष के बीच है. उन्होंने कई सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटे, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली.

बेंगलुरु : लगातार दो हफ्तों तक हुई भारी बारिश के कारण बेंगलुरु के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई. दक्षिण-पश्चिम मानसून के अक्टूबर में अच्छी तरह से जारी रहने के साथ, जून से सितंबर की अवधि में शहर में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. नालियां भर गईं, सड़कें नालों में बदल गईं और बेंगलुरु शहर के कई इलाकों में घर जलमग्न हो गए.

बन्नेरघट्टा के हिस्सों में भारी वर्षा के बाद, लक्कसंड्रा के स्लम में रश्मि म्मा का एक घर ढह गया. रश्मि अम्मा, एक 71 वर्षीय महिला जो अपनी बेटी, बहू और चार पोतों के साथ 10x10 के मकान में रहती हैं. भारी बारिश के कारण उनका छोटा सा घर पूरी तरह से ढह गया और साथ में सारा सामान भी नष्ट हो गया. उनके पास रहने के लिए कोई और जगह नहीं थी, इसलिए पूरा परिवार विल्सन गार्डन पब्लिक टॉयलेट में रहने के लिए चला गया.

woman forced to live in toilet
शौचालय में रखा बेड

रश्मि अम्मा मैरिज हॉलों में साफ सफाई का काम करके अपना जीवन यापन करती थीं. कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी से उनको काम मिलना भी बंद हो गया था.

रश्मि अम्मा के परिवार के सार्वजनिक टॉयलेट में चले जाने के बाद उनकी हालत को देखकर एक समाजिक कार्यकर्ता उनका हाल लेने रश्मि अम्मा के पास गए. रश्मिअम्मा ने रो-रोकर अपना हाल कार्यकर्ता को बताया और वह रोते-रोते गिर पड़ीं. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

woman forced to live in toilet
शौचालय में रखा सामान

रश्मि अम्मा की बेटी गीता अब भी अपने चार बच्चों के साथ विल्सन गार्डन के पब्लिक टॉयलेट में रह रही हैं. चारों बच्चों की उम्र 4-11 वर्ष के बीच है. उन्होंने कई सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटे, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.