बेंगलुरु: कर्नाटक में पत्रकारिता की एक छात्रा अंबालिका को एक दिन के लिए ब्रिटिश उप उच्चायुक्त बनाया गया, इस दौरान छात्रा ने ब्रिटेन और भारत के राजनयिक संबंधों के बारे में जानने का अवसर मिला.
अंबालिका ने शुक्रवार को एक दिन के लिए जेरेमी पिल्मोर बेडफर्ड के साथ ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर, बेंगलुरु की भूमिका निभाई और ब्रीफिंग सेशन की अध्यक्षता की.
इस दौरान छात्रा ने सरकार और बिजनेस स्टेकहोल्डर्स के साथ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बातचीत की.
बैठक के बाद अंबालिका ने कहा कि मेरा दिन ऊर्जा से भरा हुआ था था क्योंकि हमने पूरे दिन की योजना बनाई थी. मुझे बेंगलुरु के सभी ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कार्यालय के सभी कर्मचारियों से मिलना था , फिर हम व्हाइटफील्ड में टेस्को गए और सीखा कि यह कैसे कार्य करता है.
उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगी कि यह सिर्फ एक दिन की बात है. यह पूरी प्रक्रिया है कि हम इन पदों पर कैसे पहुंच सकते हैं और यह निश्चित रूप से एक शुरुआत है कि यह कार्यालय कैसे कार्य करते हैं, भारत और ब्रिटेन के बीच राजनयिक संबंध कैसे हैं यह एक प्रक्रिया है जिसे मैंने अभी शुरू किया है. यह एक अच्छा अनुभव था, मुझे मज़ा आया,
वहीं, इस मौके पर बेडफर्ड ने कहा कि इस चुनौती का उद्देश्य यूके में महिलाओं और महिलाओं के मुद्दों और विश्वस्तर पर ब्रिटेन के समर्थन को उजागर करना है.
पढ़ें- कलाकार एम एलंचेजियन ने तरबूज पर मोदी- जिनपिंग की छवि उकेरी
उन्होंने कहा कि कि ब्रिटेन में अधिकांश मंत्रालय महिलाओं के पास हैं और वह महिलाओं द्वारा आयोजित किए जाने वाले अपने ओवरसाइड एम्बेसडरशिप का कम से कम आधा हिस्सा लेने की इच्छा रखती हैं.
बेदफोर्ड ने कहा, अंबिका ने आज एक बैठक की अध्यक्षता की और व्यापार, निवेश, राजनीतिक दुनिया और प्रेस कार्य में ब्रिटेन और कर्नाटक के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए हम यहां काम करने की सीमा के बारे में जाना.