बेलागवी (कर्नाटक) : गोवा के आईटी अधिकारियों ने स्वयंभू संत कल्कि भगवान की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है, जो कि बेलगावी में है.
बेलगावी में कुल नौ जगहों पर कल्कि भगवान की सम्पत्ति को आईटी अधिकारियों ने जब्त किया है. सदाशिवनगर और बेलगावी के बाहरी इलाकों में कुछ जगहों की घेराबंदी भी की गई है.
पढ़ें : IGI एयरपोर्ट: कस्टम ने जब्त की 93 लाख से ज्यादा की विदेशी करेंसी
गौरतलब है कि बेलगावी में आठ महीने पहले कल्कि भगवान के नाम पर एक बड़े समारोह का आयोजन हुआ था. इस समारोह का आयोजन कल्कि भगवान के भक्तों ने किया था, जिसमें कल्कि भगवान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने भक्तों को दर्शन और भाषण दिया था.