विजयवाड़ा: साईं बाबा के मंदिर को एक भिखारी ने आठ लाख रुपये दान में दिया है. जानकारी के मुताबिक दान देने वाला भिखारी 73 साल के यादी रेड्डी हैे. इन्होंनेे पिछले सात सालों में साई बाबा के मंदिर को तकरीबन आठ लाख दान दिया है.
जानकारी के मुताबिक 73 साल का यह बुजुर्ग तकरीबन चार दशक तक रिक्शा चला कर अपना जीवन यापन करता रहा है. लेकिन जब इनके घुटनों में तकलीफ होने लगी तब इन्होंने रिक्शा चलाने का काम छोड़कर भीख मांगकर अपना गुजारा करने लगा.
मीडिया से बात करते हुए 73 साल के इस बुजुर्ग रेड्डी ने बताया कि वे 40 वर्षों तक रिक्शा चलाया और इस दौरान उन्होंने साईं मंदिर में एक लाख रूपये दान में दिए थे. उन्हें जब लगा कि उनको अधिक पैसों की आवश्यकता नहीं है तब उन्होंने और अधिक दान करने की ठानी.
रेड्डी ने बताया कि जब से वे मंदिर में दान करने लगे हैं, तब से उनकी आय में और भी अधिक वृद्धि होने लगी है.
यह भी पढ़ें-शिवरात्रि पर होगी केदारनाथ के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा
कभी रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करने वाले और बाद में स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में भीख मांगकर जीवन गुजर बसर करने वाले रेड्डी ने आगे दान देने को लेकर कई रोचक किस्से सुनाए. उनका कहना था कि जब से वे मंदिर में दान करने लगे, तब से लोग उन्हें जानने लगे थे. उनका कहना है कि उन्होंने भगवान की शपथ ली है कि वे अपनी सारी कमाई साईं बाबा मंदिर में दान कर देंगे.
वहीं दूसरी तरफ मंदिर प्रशासन ने रेड्डी के दान देने के जज्बे की सराहना की है और कहा है कि हमें किसी प्रकार की दान की जरुरत नही है.फिर भी शहर के आस पास के रहने वाले लोग अपने हिसाब से दान देते रहते है.