ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आयुध निर्माणी बोर्ड ने तय किए 285 बेड - जबलपुर, वाहन फैक्टरी में अस्पताल

महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस से पूरा भारत भयभीत है. वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है. सरकारी और निजी क्षेत्रों में इस रोग से निबटने के लिए तैयारियां की जा रही है. इसी क्रम में रक्षा मंत्रालय के आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) ने भी पृथक वार्ड के लिए कुल 285 बेड की व्यवस्था की है.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 5:30 PM IST

नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) ने कोरोना संक्रमण के मामलों से निबटने के वास्ते पृथक वार्ड के लिए कुल 285 बेड निर्धारित किए हैं.

गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 550 से ज्यादा पुष्ट मामले आ चुके हैं और 10 लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि जबलपुर स्थित वाहन फैक्टरी के अस्पताल में 40 बेड, इशापुर में धातु एवं स्टील फैक्टरी तथा कोसिपुर में बंदूक और गोला फैक्टरी, खडकी में आग्नेयास्त्र फैक्टरी, कानपुर में आयुध फैक्टरी, खामरिया में आयुध फैक्टरी और अंबाझरी में आयुध फैक्टरी में 30-30 बेड तय किए गए हैं .

अंबरनाथ में आयुध फैक्टरी में 25 बेड और अवाडी में भारी वाहन कारखाना और मेडक में आयुध फैक्टरी में 25-25 बेड निर्धारित किए गए हैं .

यह भी पढ़ें- कोरोना के चलते गृह मंत्रालय ने जनगणना और एनपीआर की प्रक्रिया टाली

एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) के प्रस्ताव पर ओएफबी निजी सुरक्षा उपकरण और मास्क के उत्पादन का भी प्रयास कर रहा है .

नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) ने कोरोना संक्रमण के मामलों से निबटने के वास्ते पृथक वार्ड के लिए कुल 285 बेड निर्धारित किए हैं.

गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 550 से ज्यादा पुष्ट मामले आ चुके हैं और 10 लोगों की मौत हुई है.

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि जबलपुर स्थित वाहन फैक्टरी के अस्पताल में 40 बेड, इशापुर में धातु एवं स्टील फैक्टरी तथा कोसिपुर में बंदूक और गोला फैक्टरी, खडकी में आग्नेयास्त्र फैक्टरी, कानपुर में आयुध फैक्टरी, खामरिया में आयुध फैक्टरी और अंबाझरी में आयुध फैक्टरी में 30-30 बेड तय किए गए हैं .

अंबरनाथ में आयुध फैक्टरी में 25 बेड और अवाडी में भारी वाहन कारखाना और मेडक में आयुध फैक्टरी में 25-25 बेड निर्धारित किए गए हैं .

यह भी पढ़ें- कोरोना के चलते गृह मंत्रालय ने जनगणना और एनपीआर की प्रक्रिया टाली

एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) के प्रस्ताव पर ओएफबी निजी सुरक्षा उपकरण और मास्क के उत्पादन का भी प्रयास कर रहा है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.