ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर BDC चुनाव : 217 निर्दलीय, 81 भाजपा सदस्य निर्वाचित - प्रखंड विकास परिषद चुनाव

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बीडीसी चुनाव संपन्न हुआ. यह चुनाव प्रदेश से अनुच्छेद 370 हटने के बाद कराया गया है. इस चुनाव में वहां की क्षेत्रीय पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारे थे. प्रदेश में हुए इस चुनाव में भाजपा ने 310 सीटों में से 81 पर जीत दर्ज की है. पढ़ें पूरी खबर...

जम्मू कश्मीर में बीडीसी चुनाव
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 8:58 AM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में पहली बार हुए प्रखंड विकास परिषद (बीडीसी) में अध्यक्ष पद पर 200 से अधिक निर्दलीय निर्वाचित हुए. 24 अक्टूबर को हुए इस चुनाव में भाजपा ने 310 प्रखंडों में से 81 में जीत दर्ज की. यह चुनाव प्रदेश से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कराया गया है.

राज्य का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद पहली बार हुए बीडीसी चुनावों में अपने नेताओं की नजरबंदी के कारण कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने इससे दूरी बनाए रखी.

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि गुरूवार को 283 प्रखंडों पर चुनाव हुए क्योंकि 27 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया. तीन प्रखंडों पर चुनाव परिणाम का इंतजार है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) ने आठ प्रखंडों में जीत दर्ज की और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के चुनावों का बहिष्कार करने की घोषणा से पहले ही कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था.

उन्होंने बताया, 'कुल 217 निर्दलीय उम्मीदवार जीते. भाजपा ने 81 प्रखंडों में जीत दर्ज की.' उन्होंने बताया कि चुनावों में 98.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

राज्य में 316 प्रखंड हैं लेकिन 24 अक्टूबर को चुनाव 283 प्रखंडों में चुनाव हुआ. राज्य के 27 प्रखंडों के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए. दो प्रखंडो में चुनाव नहीं हो सके क्योंकि वहां पंच और सरपंच नहीं है जबकि चार प्रखंड महिलाओं के लिए आरक्षित है. हालांकि वहां कोई निर्वाचित महिला पंच नहीं है.

कुमार ने बताया कि कश्मीर संभाग में 128 प्रखंडों में चुनाव हुए. भाजपा ने 18 में जीत दर्ज की, निर्दलीयों ने 109 में और कांग्रेस ने एक पर जीत दर्ज की. लद्दाख क्षेत्र में 31 प्रखंड हैं और भाजपा ने 11 जीते तथा निर्दलीयों ने 20 पर जीत हासिल की.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर BDC चुनाव प्रकिया पूरी, करीब 98 प्रतिशत रहा मतदान

कुमार ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में 151 प्रखंडों में चुनाव हुए जिनमें से 52 पर भाजपा ने, जेकेएनपीपी ने आठ और निर्दलीयों ने 88 पर जीत दर्ज की. तीन प्रखंडों के चुनाव नतीजों का इंतजार है. कश्मीर क्षेत्र के 10 जिलों में मत प्रतिशत 93.65 प्रतिशत था और जम्मू क्षेत्र के दस जिलों में 99.4 प्रतिशत मतदान हुआ.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में पहली बार हुए प्रखंड विकास परिषद (बीडीसी) में अध्यक्ष पद पर 200 से अधिक निर्दलीय निर्वाचित हुए. 24 अक्टूबर को हुए इस चुनाव में भाजपा ने 310 प्रखंडों में से 81 में जीत दर्ज की. यह चुनाव प्रदेश से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कराया गया है.

राज्य का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद पहली बार हुए बीडीसी चुनावों में अपने नेताओं की नजरबंदी के कारण कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने इससे दूरी बनाए रखी.

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि गुरूवार को 283 प्रखंडों पर चुनाव हुए क्योंकि 27 उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया. तीन प्रखंडों पर चुनाव परिणाम का इंतजार है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) ने आठ प्रखंडों में जीत दर्ज की और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के चुनावों का बहिष्कार करने की घोषणा से पहले ही कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था.

उन्होंने बताया, 'कुल 217 निर्दलीय उम्मीदवार जीते. भाजपा ने 81 प्रखंडों में जीत दर्ज की.' उन्होंने बताया कि चुनावों में 98.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

राज्य में 316 प्रखंड हैं लेकिन 24 अक्टूबर को चुनाव 283 प्रखंडों में चुनाव हुआ. राज्य के 27 प्रखंडों के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए. दो प्रखंडो में चुनाव नहीं हो सके क्योंकि वहां पंच और सरपंच नहीं है जबकि चार प्रखंड महिलाओं के लिए आरक्षित है. हालांकि वहां कोई निर्वाचित महिला पंच नहीं है.

कुमार ने बताया कि कश्मीर संभाग में 128 प्रखंडों में चुनाव हुए. भाजपा ने 18 में जीत दर्ज की, निर्दलीयों ने 109 में और कांग्रेस ने एक पर जीत दर्ज की. लद्दाख क्षेत्र में 31 प्रखंड हैं और भाजपा ने 11 जीते तथा निर्दलीयों ने 20 पर जीत हासिल की.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर BDC चुनाव प्रकिया पूरी, करीब 98 प्रतिशत रहा मतदान

कुमार ने बताया कि जम्मू क्षेत्र में 151 प्रखंडों में चुनाव हुए जिनमें से 52 पर भाजपा ने, जेकेएनपीपी ने आठ और निर्दलीयों ने 88 पर जीत दर्ज की. तीन प्रखंडों के चुनाव नतीजों का इंतजार है. कश्मीर क्षेत्र के 10 जिलों में मत प्रतिशत 93.65 प्रतिशत था और जम्मू क्षेत्र के दस जिलों में 99.4 प्रतिशत मतदान हुआ.

ZCZC
PRI GEN NAT
.SRINAGAR DEL151
JK-BDC POLL-RESULT
J-K Block Development Council polls: 217 Independents, 81 BJP members elected
         Srinagar, Oct 24 (PTI) Over 200 Independents were elected to the post of chairperson in the first-ever Block Development Council (BDC) elections in Jammu and Kashmir, with the BJP winning in 81 of the 310 blocks.
         The Congress, the National Conference and the PDP stayed away from the elections, the first after abrogation of the state's special status, because of continued detention of their leaders.
         Elections were held in 283 blocks on Thursday as twenty-seven candidates were elected unopposed, poll officials said, adding that results of three blocks are awaited.          
         The Jammu and Kashmir National Panthers Party (JKNPP) won in eight blocks and the Congress in one, Chief Electoral Officer Shailendra Kumar said.
          The Congress candidate had filed nomination papers before the party announced it would boycott the elections, sources said.
         "In total, 217 Independents won. The BJP won in 81 blocks," he said, adding that a 98.3 per cent was recorded in the polls.
         The state has 316 blocks but elections couldn't take place in two blocks as they did not have an elected panch and sarpanch, while in four blocks reserved for women, there was no elected woman panch.
         In the Kashmir division, 128 blocks went to polls. The BJP won in 18, Independents in 109 and Congress on one, Kumar said.
         There are thirty-one blocks in the Ladakh region, and the BJP won 11 and Independents in 20, he said.
         Kumar said in the Jammu region, 151 blocks went to polls, with the BJP winning in 52 blocks, JKNPP in eight and Independents in 88. Results of three blocks are awaited, he said.
          The poll percentage for the 10 districts in the Kashmir region was 93.65 per cent and 99.4 per cent for the 10 districts in the Jammu region, he said. PTI MIJ         
ANB
ANB
ANB
10242131
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.