लखनऊ : गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी के सिविल कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर देसी बम से हमला हुआ था. पुलिस ने आज हमले के मुख्य आरोपी जीतू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि जीतू यादव लखनऊ बार के महामंत्री भी हैं. जीतू यादव सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ वजीरगंज थाने में हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
जीतू यादव को देर रात राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट परिसर में कुछ अज्ञात लोगों की पिटाई के बाद जीतू यादव घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जीतू यादव को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है.
पढ़ें: लखनऊ सिविल कोर्ट परिसर हमला मामला : 17 पर एफआईआर
एडीसीपी विकास चंद त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. वजीरगंज थाने में दर्ज की गई एफआईआर के तहत मुख्य आरोपी जीतू यादव को केजीएमयू से गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है.
उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित की गई हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.