ETV Bharat / bharat

बापू की 150वीं जयंती पर गांधी संग्रहालय में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन - bapus aniversary

2 अक्टूबर 2019 को पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का जश्न भव्य तरीके से मनाएगा . गांधी जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय में आर्गेनिक फूड, खेती पर चर्चा और प्राकृतिक चिकित्सा पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 11:08 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:35 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय में आर्गेनिक फूड, खेती पर चर्चा और प्राकृतिक चिकित्सा पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

संग्रहालय के अधिकारियों ने बताया कि खासकर बच्चों और छात्रों के लिए अन्य आकर्षणों के साथ ही नुक्कड़ नाटकों, कथावाचन, स्लोगन लिखने, कठपुतली तमाशा और गांधीजी के जीवन पर संवाद सत्र भी होगा.

संग्रहालय के निदेशक ए अन्नामलाई ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े चार तक इन कार्यक्रमों का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि एक विशेष सत्र में दिल्ली से गांधीजी के जुड़ाव के बारे में बताया जाएगा.

पढ़ें: सिवान में कस्तूरबा के साथ पहुंचे थे गांधी, कई विभूतियों से हुआ था मिलन

इसमें राष्ट्रपिता के जीवन और कार्यों पर विस्तृत संवाद सत्र होगा. छात्र उनके बारे में अपना दृष्टिकोण भी रखेंगे. बता दें कि राजघाट के पास स्थित संग्राहलय में आर्गेनिक फूड के स्टॉल, खादी के स्टॉल और किताबों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे.

बता दें कि गांधीजी का जन्म 2 अक्टुबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. 2 अक्टूबर के दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रुप में भी मनाया जाता है.

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय में आर्गेनिक फूड, खेती पर चर्चा और प्राकृतिक चिकित्सा पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

संग्रहालय के अधिकारियों ने बताया कि खासकर बच्चों और छात्रों के लिए अन्य आकर्षणों के साथ ही नुक्कड़ नाटकों, कथावाचन, स्लोगन लिखने, कठपुतली तमाशा और गांधीजी के जीवन पर संवाद सत्र भी होगा.

संग्रहालय के निदेशक ए अन्नामलाई ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े चार तक इन कार्यक्रमों का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि एक विशेष सत्र में दिल्ली से गांधीजी के जुड़ाव के बारे में बताया जाएगा.

पढ़ें: सिवान में कस्तूरबा के साथ पहुंचे थे गांधी, कई विभूतियों से हुआ था मिलन

इसमें राष्ट्रपिता के जीवन और कार्यों पर विस्तृत संवाद सत्र होगा. छात्र उनके बारे में अपना दृष्टिकोण भी रखेंगे. बता दें कि राजघाट के पास स्थित संग्राहलय में आर्गेनिक फूड के स्टॉल, खादी के स्टॉल और किताबों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे.

बता दें कि गांधीजी का जन्म 2 अक्टुबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. 2 अक्टूबर के दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रुप में भी मनाया जाता है.

Intro:Body:

Organic way of life: Bapu's 150th birth anniversary at National Gandhi Museum

       New Delhi, Sep 30 (PTI) Discussions on organic food, farming and way of life and demonstration of naturopathy will be highlights during the celebration of Mahatma Gandhi's 150th birth anniversary at the National Gandhi Museum, which begins here on Tuesday.

      Among other attractions, especially for children and students, there will be

street plays, story telling, slogan writing, puppetry and interactive sessions on Gandhi's life, museum officials said. 

    The programmes will be hosted on October 1 and 2 from 10.30 am to 4.30 pm and are open to all, museum's Director A Annamalai said.

    "A special session will also focus on Gandhi's connection to Delhi, while there will be a detailed interactive session on the life and works of the Father of the Nation with students presenting forth their views about him," he said. 

    The museum, located near Raj Ghat -- Bapu's memorial, has also planned attractions like organic food courts, khadi stalls and is offering books on sale to mark the day.

    "The food courts will have organic food, grains, seeds and fruits. Also talks and discussions have been scheduled on organic farming, and on organic way of life," Annamalai said.

    "Inspired by Gandhi, the two-day event would also have exhibitions, talks and demonstration of natural ways for curing illness," he said.

    Mahatma Gandhi, born on October 2, 1869 in Porbandar,  was a firm believer of truth and non-violence. He is considered the chief architect of India's freedom from the British rule in 1947. PTI


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.