नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय में आर्गेनिक फूड, खेती पर चर्चा और प्राकृतिक चिकित्सा पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
संग्रहालय के अधिकारियों ने बताया कि खासकर बच्चों और छात्रों के लिए अन्य आकर्षणों के साथ ही नुक्कड़ नाटकों, कथावाचन, स्लोगन लिखने, कठपुतली तमाशा और गांधीजी के जीवन पर संवाद सत्र भी होगा.
संग्रहालय के निदेशक ए अन्नामलाई ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े चार तक इन कार्यक्रमों का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि एक विशेष सत्र में दिल्ली से गांधीजी के जुड़ाव के बारे में बताया जाएगा.
पढ़ें: सिवान में कस्तूरबा के साथ पहुंचे थे गांधी, कई विभूतियों से हुआ था मिलन
इसमें राष्ट्रपिता के जीवन और कार्यों पर विस्तृत संवाद सत्र होगा. छात्र उनके बारे में अपना दृष्टिकोण भी रखेंगे. बता दें कि राजघाट के पास स्थित संग्राहलय में आर्गेनिक फूड के स्टॉल, खादी के स्टॉल और किताबों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे.
बता दें कि गांधीजी का जन्म 2 अक्टुबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. 2 अक्टूबर के दिन को विश्व अहिंसा दिवस के रुप में भी मनाया जाता है.