ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी को नहीं मिला बांग्लादेश का वीजा

पश्चिम बंगाल के जेएचयू के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने बांग्लादेश द्वारा उन्हें विजा न देने की बात कही है. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश द्वारा मेरा वीजा आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Dec 26, 2019, 8:15 AM IST

ETV BHARAT
सिद्दीकुल्लाह चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जेएचयू

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मंत्री और जमीयत उलेमा-ए-हिंद (जेयूएच) के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने दावा किया कि उन्हें पड़ोसी देश बांग्लादेश की यात्रा पर जाने लिए वहां के उप उच्चायोग ने वीजा देने से इनकार कर दिया.

गौरतलब है कि चौधरी 26-31 दिसंबर तक बांग्लादेश की यात्रा पर जाने वाले थे.

उन्होंने कहा कि मैंने 12-13 दिसंबर को पांच दिन की यात्रा के लिए वीजा आवेदन दिया था. मुझे वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए बुलाया गया था और निजी कार्यक्रम भी थे.

चौधरी ने कहा, 'लेकिन मुझे अभी तक वीजा नहीं मिला है. अभी न तो उन्होंने मुझे यह बताया कि मेरा वीजा आवेदन स्वीकार हुआ है और न ही आधिकारिक तौर पर इनकार किया है. मेरे पास सभी जरूरी दस्तावेज राज्य और केंद्र सरकार की जरूरी अनुमति हैं.'

पढ़ें- देश की 130 करोड़ आबादी को हिंदू समाज मानता है आरएसएस : भागवत

गौरतलब है कि जेयूएच के प्रमुख के तौर पर चौधरी राज्य के प्रभावी अल्पसंख्यक नेताओं में से एक हैं और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और पूरे देश में एनआरसी लागू किए जाने की योजना का विरोध करते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वह गुरुवार सुबह अपना टिकट रद्द कर देंगे. वहीं, इस पर टिप्पणी के लिए बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन से संपर्क नहीं हो पाया है. उन्हें बार-बार कॉल किया गया लेकिन उनका फोन बंद था.

वहीं इस पूरे मामले पर तृणमूल कांग्रेस ने हैरानी जताई है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मंत्री और जमीयत उलेमा-ए-हिंद (जेयूएच) के प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने दावा किया कि उन्हें पड़ोसी देश बांग्लादेश की यात्रा पर जाने लिए वहां के उप उच्चायोग ने वीजा देने से इनकार कर दिया.

गौरतलब है कि चौधरी 26-31 दिसंबर तक बांग्लादेश की यात्रा पर जाने वाले थे.

उन्होंने कहा कि मैंने 12-13 दिसंबर को पांच दिन की यात्रा के लिए वीजा आवेदन दिया था. मुझे वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए बुलाया गया था और निजी कार्यक्रम भी थे.

चौधरी ने कहा, 'लेकिन मुझे अभी तक वीजा नहीं मिला है. अभी न तो उन्होंने मुझे यह बताया कि मेरा वीजा आवेदन स्वीकार हुआ है और न ही आधिकारिक तौर पर इनकार किया है. मेरे पास सभी जरूरी दस्तावेज राज्य और केंद्र सरकार की जरूरी अनुमति हैं.'

पढ़ें- देश की 130 करोड़ आबादी को हिंदू समाज मानता है आरएसएस : भागवत

गौरतलब है कि जेयूएच के प्रमुख के तौर पर चौधरी राज्य के प्रभावी अल्पसंख्यक नेताओं में से एक हैं और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और पूरे देश में एनआरसी लागू किए जाने की योजना का विरोध करते रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वह गुरुवार सुबह अपना टिकट रद्द कर देंगे. वहीं, इस पर टिप्पणी के लिए बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तौफीक हसन से संपर्क नहीं हो पाया है. उन्हें बार-बार कॉल किया गया लेकिन उनका फोन बंद था.

वहीं इस पूरे मामले पर तृणमूल कांग्रेस ने हैरानी जताई है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL15
WB-MINISTER-VISA
West Bengal minister, state JUH head Siddiqullah Chowdhury denied Bangladesh visa
         Kolkata, Dec 25 (PTI) West Bengal Minister and state president of Jamiat-Ulema-e-Hind (JUH) Siddiqullah Chowdhury on Wednesday claimed that he was denied visa by the Bangladesh Deputy High Commission here for a trip to the neighbouring country.
          Chowdhury was scheduled to visit Bangladesh from December 26 to 31.          "I had applied for visa on Dec 12-13 for the five-day trip. I was invited to address a program there, and had personal commitments, too," he said.
          "But, I am yet to receive my visa. They have neither said my visa application is accepted nor have they officially denied it. I have all the required documents and necessary permission both from the state and central governments," Chowdhury said.
          As head of Jamiat-Ulema-e-Hind, Chowdhury is one of the most influential minority leaders of the state and has been a voracious critic of the Citizenship (Amendment) Act and pan-India NRC.
          The state's library service minister said he will cancel his ticket for Bangladesh on Thursday morning.
          Bangladesh Deputy High Commissioner Toufique Hasan could not be contacted for a comment. Repeated calls to Hasan's mobile number went unanswered. Several other senior officials of the Bangladesh Deputy High Commission were also unavailable for comment.
          Reacting to the development, the Trinamool Congress leadership expressed shock over such a behaviour being meted out to a state minister.
          "We are really surprised to know about such a development. It's really shocking to see that Bangladesh has denied visa to a minister from West Bengal," a senior TMC leader said. PTI PNT
SNE
SNE
12252356
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.