भुवनेश्वर : ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष एस एन पात्रो ने विधानसभा में होने वाले हंगामों की रिपोर्टिंग करने से मीडिया पर रोक लगा दी है, जिसकी विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने कड़ी निंदा की है.
गैलरी में अधिकारियों की अनुपस्थिति के बाद सदन का सत्र हंगामेदार हो गया, जिसके बाद शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को निर्देश जारी किया.
सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मीडिया की आवाज को बंद किया जा रहा है.
विपक्ष के नेता प्रदीप्ता कुमार नाइक ने भी इसकी आलोचना की.
पढ़ें : विशेष लेख : क्या तीन राजधानियों का विकल्प व्यावहारिक है ?
भाजपा नेता नाइक ने कहा, अधिकारियों को सत्र में उपस्थित रहने के लिए कहने के बदले विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया कवरेज पर प्रतिबंध लगा दिया.