नई दिल्लीः हर वर्ष प्रत्येक प्रमुख त्योहारों पर बाघा बार्डर पर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे को मिठाई और बधाई देते थे. हालांकि, इस बार कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है.
बौखलाहट की वजह से इस बार सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर ने बकरीद के खास मौके पर एक दूसरे को न तो मिठाई दी, न ही बधाई दी. सूत्रों के मुताबिक हर साल की तरह इस साल भी बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के साथ इस त्यौहार पर मिठाई का आदान-प्रदान करना चाहते थे, लेकिन पाक रेंजर की ओर से कोई आगे नहीं आया.
सूत्रों के हवाले से पाकिस्तानी रेंजर ने 11 अगस्त को बीएसएफ को सूचना दिया था कि वे इस बार बकरीद के त्यौहार मिठाई का अदान-प्रदान नहीं करेंगे.
पढ़ेंः बौखलाया पाकिस्तान, लद्दाख की सीमा पर युद्ध सामग्री जमा किया
गौरतलब है कि दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बल प्रत्येक धार्मिक,राष्ट्रीय त्यौहार पर एक दूसरे को मिठाई और बधाई देते थे. बीते जून में ईद के त्योहार पर दोनों देशों ने अटारी-बाघा सीमा पर एक दूसरे को मिठाईयां अदान-प्रदान किए थे.