चेन्नई : इस्लामोफोबिक पोस्ट करने के आरोप में चेन्नई के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. मुस्लिम समुदाय द्वारा शिकायत के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है.
दरअसल, चेन्नई के टी नगर निवासी 32 वर्षीय प्रशांत ने अपनी जैन बेकरी शॉप की ऑनलाइन बिक्री के लिए एक वाट्सऐप ग्रुप की शुरुआत की.
ग्रुप में प्रशांत ने लिखा कि उसकी दुकान की सारी साम्रागी मुस्लिमों ने नहीं, बल्कि जैन समुदाय के लोगों ने बनाई है.
![bakery owner arrested for posting islamophobic messages in whatsapp in chennai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/tn-che-09-bakerowner-arrest-script-7202290_09052020214036_0905f_1589040636_147_1005newsroom_1589097340_194.jpg)
कुछ मुस्लिमों ने इस मैसेज पर आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद प्रशांत को गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि राज्य में तबलीगी जमात द्वारा कोरोना फैलाए जाने की काफी अफवाह फैलाई जा रही है.