चमोली: प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है. जनपद चमोली में देर रात हुई बारिश के बाद जगह-जगह सड़क मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हो गये हैं. सुबह करीब 6 बजे गौचर में आईटीबीपी कैंप के पास चट्टान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाइवे पर पर आने से बदरीनाथ हाईवे करीब 2 घंटे तक बाधित रहा.
एनएच अथॉरिटी ने हाइवे के दोनों ओर मशीनों को लगवाकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे खोला. सुबह करीब 8 बजे हाइवे आवाजाही के लिये सुचारू किया गया. दो घंटे बाद हाईवे खुलने से राहगीरों को राहत मिली.
पढ़ें- पीएम मोदी आज करेंगे नोएडा, मुम्बई, कोलकाता में कोविड-19 जांच केंद्रों का शुभारंभ
पीपलकोटी के भनेरपानी में सुबह एक बार हाइवे खोले जाने के बाद फिर पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है. एनएचआईडीसीएल की ओर से हाइवे को खोले जाने का काम जारी है, जबकि लामबगड़ और नंदप्रयाग में हाइवे फिलहाल खुला है.