ETV Bharat / bharat

पी चिदंबरम से जुड़े मामले की ये है पूरी कहानी...

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की आईएनएक्स केस में आज अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई. इसके बाद चिदंबरम के घर पर सीबीआई की टीम के साथ ईडी की चीम भी पहुंची है. जानिए क्या है पूरा मामला...

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:59 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:52 PM IST

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम

नई दिल्ली: आईएनएक्स केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की आज दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. उसके बाद उनके घर पर सीबीआई की टीम पहुंची. थोड़ी ही देर में सीबीआई वहां से निकल गई. उस समय चिदंबरम अपने घर पर नहीं थे. इसके बाद दिल्ली के जोरबाग स्थित उनके आवास पर ईडी की भी टीम पहुंची. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला और क्या है उसकी पृष्ठभूमि.

15.05.2017: CBI ने FIR दर्ज की, इसके अनुसार विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) में अनियमितता का आरोप लगाते हुए INX मीडिया को 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए मंजूरी दी गई थी, उस समय पी चिदंबरम केंद्रीय मंत्री थे.

16.06.2017: केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (FRRO) और आप्रवासन ब्यूरो ने कार्ति के खिलाफ परिपत्र (LOC) जारी किया.

10.08.2017: मद्रास हाईकोर्ट ने कार्ति और चार अन्य के खिलाफ जारी किए गए एलओसी पर रोक लगाते हुए कहा कि इसकी जरूरत नहीं है.

14.08.2017: सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास HC के आदेश को बरकरार रखा, जिसमें कार्ति के खिलाफ केन्द्र ने LOC जारी किया था.

18.08.2017: SC ने कार्ति को 23 अगस्त को CBI के सामने पेश होने के लिए कहा.

11.09.2017: CBI ने SC को बताया कि उसने विदेशों में 'संभावित लेनदेन' और कार्ति चिदंबरम के 25 कथित अपतटीय (ऑफशोर) संपत्तियों के बारे में जांच पर मुहर लगा दी है.

22.09.2017: CBI ने SC को बताया कि कार्ति को विदेश यात्रा करने से रोका गया, क्योंकि वह कथित रूप से अपने कई विदेशी बैंक खातों को बंद कर रहे थे.

पढ़ें: दिल्ली : पी. चिदंबरम के घर पहुंची सीबीआई टीम, वापस लौटी

09.10.2017: कार्ति ने अपनी बेटी को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए यूनाइटेड किंगडम जाने के लिए SC की मंजूरी मांगी और यह बताने की इच्छा व्यक्त की कि वह वहां किसी भी बैंक में नहीं जाएगा.

09.10.2017: पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार उनके और उनके बेटे के खिलाफ 'राजनीति से प्रेरित प्रतिशोध' की भावना से काम कर रही है.

20.11.2017: SC ने बेटी के प्रवेश के लिए कार्ति को यूके जाने की अनुमति दी.

08.12.2017: एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में कार्ति ने SC को उनके खिलाफ CBI द्वारा जारी समन को चुनौती दी.

31 .01.2018: SC ने कार्ति और अन्य के खिलाफ दो LOC जारी करने से संबंधित दलीलों को मद्रास HC को वापस भेज दिया.

16 .02.2018: कार्ति के सीए एस भास्कररमन को कथित तौर पर भारत और विदेशों में अपने 'चोरी के धन' का प्रबंधन करने में मदद करने के लिए गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: चिदंबरम बुधवार को SC में अपील करेंगे, जानें हाईकोर्ट से मिले झटके के बाद क्या हुआ

28.02.2018: कार्ति को सीबीआई ने चेन्नई एयपोर्ट पर गिरफ्तार किया और दिल्ली लाए गए. दिल्ली की अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

23.03.2018: कार्ति को जेल में 23 दिन बाद जमानत मिली.

25.07.2018: उच्च न्यायालय ने गिरफ्तारी से पी चिदंबरम को अंतरिम संरक्षण दिया.

11.10.2018: ईडी ने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में भारत, ब्रिटेन और स्पेन में कार्ति चिदंबरम की 54 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की.11.07.2019: इंद्राणी मुखर्जी मामले में अप्रूवर बनीं.

1.08.2019: ईडी ने कार्ति को नई दिल्ली में जोर बाग घर खाली करने के लिए कहा, जो पहले एजेंसी द्वारा संलग्न था.

20.08.2019: दिल्ली HC ने पी चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज की.

नई दिल्ली: आईएनएक्स केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की आज दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. उसके बाद उनके घर पर सीबीआई की टीम पहुंची. थोड़ी ही देर में सीबीआई वहां से निकल गई. उस समय चिदंबरम अपने घर पर नहीं थे. इसके बाद दिल्ली के जोरबाग स्थित उनके आवास पर ईडी की भी टीम पहुंची. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला और क्या है उसकी पृष्ठभूमि.

15.05.2017: CBI ने FIR दर्ज की, इसके अनुसार विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) में अनियमितता का आरोप लगाते हुए INX मीडिया को 2007 में 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए मंजूरी दी गई थी, उस समय पी चिदंबरम केंद्रीय मंत्री थे.

16.06.2017: केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (FRRO) और आप्रवासन ब्यूरो ने कार्ति के खिलाफ परिपत्र (LOC) जारी किया.

10.08.2017: मद्रास हाईकोर्ट ने कार्ति और चार अन्य के खिलाफ जारी किए गए एलओसी पर रोक लगाते हुए कहा कि इसकी जरूरत नहीं है.

14.08.2017: सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास HC के आदेश को बरकरार रखा, जिसमें कार्ति के खिलाफ केन्द्र ने LOC जारी किया था.

18.08.2017: SC ने कार्ति को 23 अगस्त को CBI के सामने पेश होने के लिए कहा.

11.09.2017: CBI ने SC को बताया कि उसने विदेशों में 'संभावित लेनदेन' और कार्ति चिदंबरम के 25 कथित अपतटीय (ऑफशोर) संपत्तियों के बारे में जांच पर मुहर लगा दी है.

22.09.2017: CBI ने SC को बताया कि कार्ति को विदेश यात्रा करने से रोका गया, क्योंकि वह कथित रूप से अपने कई विदेशी बैंक खातों को बंद कर रहे थे.

पढ़ें: दिल्ली : पी. चिदंबरम के घर पहुंची सीबीआई टीम, वापस लौटी

09.10.2017: कार्ति ने अपनी बेटी को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए यूनाइटेड किंगडम जाने के लिए SC की मंजूरी मांगी और यह बताने की इच्छा व्यक्त की कि वह वहां किसी भी बैंक में नहीं जाएगा.

09.10.2017: पी चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार उनके और उनके बेटे के खिलाफ 'राजनीति से प्रेरित प्रतिशोध' की भावना से काम कर रही है.

20.11.2017: SC ने बेटी के प्रवेश के लिए कार्ति को यूके जाने की अनुमति दी.

08.12.2017: एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में कार्ति ने SC को उनके खिलाफ CBI द्वारा जारी समन को चुनौती दी.

31 .01.2018: SC ने कार्ति और अन्य के खिलाफ दो LOC जारी करने से संबंधित दलीलों को मद्रास HC को वापस भेज दिया.

16 .02.2018: कार्ति के सीए एस भास्कररमन को कथित तौर पर भारत और विदेशों में अपने 'चोरी के धन' का प्रबंधन करने में मदद करने के लिए गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: चिदंबरम बुधवार को SC में अपील करेंगे, जानें हाईकोर्ट से मिले झटके के बाद क्या हुआ

28.02.2018: कार्ति को सीबीआई ने चेन्नई एयपोर्ट पर गिरफ्तार किया और दिल्ली लाए गए. दिल्ली की अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

23.03.2018: कार्ति को जेल में 23 दिन बाद जमानत मिली.

25.07.2018: उच्च न्यायालय ने गिरफ्तारी से पी चिदंबरम को अंतरिम संरक्षण दिया.

11.10.2018: ईडी ने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में भारत, ब्रिटेन और स्पेन में कार्ति चिदंबरम की 54 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की.11.07.2019: इंद्राणी मुखर्जी मामले में अप्रूवर बनीं.

1.08.2019: ईडी ने कार्ति को नई दिल्ली में जोर बाग घर खाली करने के लिए कहा, जो पहले एजेंसी द्वारा संलग्न था.

20.08.2019: दिल्ली HC ने पी चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज की.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 4:52 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.