ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : आयुर्वेद करेगा लड़ने में मदद

चीन के वुहान प्रांत से कोरोना वायरस का प्रसार शुरू हुआ है. इस वायरस के संक्रमण से चीन में 550 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 28 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित भी हैं. चीन के अलावा कई अन्य देशों में भी लोग प्रभावित हो रहे हैं. वैज्ञानिक और डॉक्टर इस वायरस के इलाज पर शोध कर रहे हैं. इसी बीच भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली से सकारात्मक संकेत मिले हैं. जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने में आयुर्वेद हमारी मदद कर सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:34 AM IST

ways to prevent corona virus attack
डिजाइन फोटो

हैदराबाद : मानव शरीर में कई स्तर की प्रतिरोधक क्षमता होती है, लेकिन गलत खान-पान और रहन-सहन से यह कमजोर पड़ जाती है. रोगजनक हमें बीमार कर सकते हैं और इससे कोरोना वायरस जैसी महामारी शुरू हो सकती है. चीन में अब तक कोरोना वायरस से 28 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 563 लोगों की जान जा चुकी है. चीन के वुहान प्रांत से निकला यह वायरस लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है.

आयुर्वेद, चिकित्सा की पारंपरिक भारतीय प्रणाली है. इसमें सांस से संबंधित कई संक्रमणों के लक्षणों का वर्णन किया गया हैं जो कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षणों से मिलते हैं.

coronavirus
कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण और बचाव के उपाय

आयुर्वेद रोगजनकों के खिलाफ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की कोशिश करता है, भले ही बीमारी नई क्यों न हो. आयुर्वेद में वायरस के बारे में जानकारी का आभाव है, यह समस्या का अनुभविक ज्ञान के आधार पर करता है.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आयुर्वेद द्वारा दिए गए कुछ सुझाव हैं. वायरस से लड़ने के लिए नीचे दी गई दवाओं को बताई गई मात्रा में लिया जा सकता है. बता दें कि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों लिए आधी खुराक पर्याप्त होगी.

corona virus
यह है कोरोना का अयुर्वेदिक उपचार

षडंगा पनियम (Shadanga Paniyam)

⦁ खुराक- 15 एमएल, दिन में एक बार, सुबह के नाश्ते से पहले, 10-15 दिनों तक.

अगस्त्य हरीतकी रसायन(Agastya Haritaki Rasayan)

⦁ खुराक- 5 ग्राम, खाने के पहले, दिन में दो बार, 10-15 दिनों तक.

*********************************----या----*****************************************

हरिद्राखंड (Haridrakhand)

⦁ खुराक-5 ग्राम, दिन में दो बार, खाने के पहले या बाद, 10-15 दिनों तक.

कफकेतु रस (Kaphaketu ras)

⦁ खुराक-200 ग्राम, दिन में एक बार, 10-15 दिनों तक.

*********************************----या----*****************************************

नोट-चूर्णों को गुनगुने पानी के साथ या उसमें शहद मिलाकर खाना है.

त्रिकाटू चूरन (Trikatu Churan) 25 ग्राम+गुडुची सत्वा (Guduchi satva) 5 ग्राम+यष्ठिमधु चूरन (Yashtimadhu churna) 25 ग्राम

⦁ खुराक-सभी को अच्छी तरह से मिला लें. 2-3 ग्राम चूरन को गरम पानी या शहद से 10-15 दिनों तक नाश्ते के पहले लें.

corona virus
कोरोना वायरस की चपेट में कई अन्य देश

इनपुट- डॉ पी.वी रंग्नायाकुलु, विभागाध्यक्ष(सेवानिवृत्त) मेडिकल फिजियोलॉजी, एस. वी आयुर्वेद कॉलेज, तिरुपति

हैदराबाद : मानव शरीर में कई स्तर की प्रतिरोधक क्षमता होती है, लेकिन गलत खान-पान और रहन-सहन से यह कमजोर पड़ जाती है. रोगजनक हमें बीमार कर सकते हैं और इससे कोरोना वायरस जैसी महामारी शुरू हो सकती है. चीन में अब तक कोरोना वायरस से 28 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 563 लोगों की जान जा चुकी है. चीन के वुहान प्रांत से निकला यह वायरस लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है.

आयुर्वेद, चिकित्सा की पारंपरिक भारतीय प्रणाली है. इसमें सांस से संबंधित कई संक्रमणों के लक्षणों का वर्णन किया गया हैं जो कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षणों से मिलते हैं.

coronavirus
कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण और बचाव के उपाय

आयुर्वेद रोगजनकों के खिलाफ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की कोशिश करता है, भले ही बीमारी नई क्यों न हो. आयुर्वेद में वायरस के बारे में जानकारी का आभाव है, यह समस्या का अनुभविक ज्ञान के आधार पर करता है.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आयुर्वेद द्वारा दिए गए कुछ सुझाव हैं. वायरस से लड़ने के लिए नीचे दी गई दवाओं को बताई गई मात्रा में लिया जा सकता है. बता दें कि 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों लिए आधी खुराक पर्याप्त होगी.

corona virus
यह है कोरोना का अयुर्वेदिक उपचार

षडंगा पनियम (Shadanga Paniyam)

⦁ खुराक- 15 एमएल, दिन में एक बार, सुबह के नाश्ते से पहले, 10-15 दिनों तक.

अगस्त्य हरीतकी रसायन(Agastya Haritaki Rasayan)

⦁ खुराक- 5 ग्राम, खाने के पहले, दिन में दो बार, 10-15 दिनों तक.

*********************************----या----*****************************************

हरिद्राखंड (Haridrakhand)

⦁ खुराक-5 ग्राम, दिन में दो बार, खाने के पहले या बाद, 10-15 दिनों तक.

कफकेतु रस (Kaphaketu ras)

⦁ खुराक-200 ग्राम, दिन में एक बार, 10-15 दिनों तक.

*********************************----या----*****************************************

नोट-चूर्णों को गुनगुने पानी के साथ या उसमें शहद मिलाकर खाना है.

त्रिकाटू चूरन (Trikatu Churan) 25 ग्राम+गुडुची सत्वा (Guduchi satva) 5 ग्राम+यष्ठिमधु चूरन (Yashtimadhu churna) 25 ग्राम

⦁ खुराक-सभी को अच्छी तरह से मिला लें. 2-3 ग्राम चूरन को गरम पानी या शहद से 10-15 दिनों तक नाश्ते के पहले लें.

corona virus
कोरोना वायरस की चपेट में कई अन्य देश

इनपुट- डॉ पी.वी रंग्नायाकुलु, विभागाध्यक्ष(सेवानिवृत्त) मेडिकल फिजियोलॉजी, एस. वी आयुर्वेद कॉलेज, तिरुपति

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.