श्रीनगर : उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा के समीप हिमस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम चार जवान फंसे हैं.
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कुपवाड़ा जिले के तंगधार इलाके में मंगलवार दोपहर को सेना की एक चौकी हिमस्खलन की चपेट में आ गई, जिसमें कम से कम तीन जवान फंस गए थे.
तलाश और बचाव अभियान मंगलवार देर शाम तक चला लेकिन खराब मौसम के कारण उसे स्थगित करना पड़ा. हालांकि, बुधवार सुबह बचाव अभियान फिर शुरू किया गया, लिकिन तीन जवान शहीद हो गए.
पढ़ें-हिमस्खलन में दबने से सेना के दो जवान शहीद
एक अन्य घटना में बांदीपुरा जिले में गुरेज सेक्टर के दावर इलाके में सेना का पैदल गश्ती दल हिमस्खलन की चपेट में आ गया, जिसमें दो जवान फंस गए.
जवानों को बचाने की कोशिशें चल रही हैं.