जम्मू : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने रियासी जिले में स्थित 460 सीटों वाले वातानुकूलित प्रेक्षागृह में अटका आरती का सीधा प्रसारण करने का निर्णय लिया है.
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि कटरा आधार शिविर के आध्यात्मिक उन्नति केंद्र (एसजीसी) के प्रेक्षागृह में बड़ी स्क्रीन पर अटका आरती के सीधे प्रसारण का सोमवार शाम को परीक्षण किया गया.
पढ़ें : अयोध्या पर फैसले से पहले RSS की मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ बैठक, शांति में सहयोग की अपील
उन्होंने कहा कि भवन में अटका आरती के लिए स्थान सीमित होने के कारण बोर्ड ने अधिक मात्रा में आए श्रद्धालुओं के लिए आरती का प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर करने का निर्णय लिया.
प्रवक्ता ने कहा, 'शाम की अटका आरती का प्रसारण प्रतिदिन 6.15 से 8.15 के बीच प्रेक्षागृह में किया जाएगा. श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया के आधार पर प्रातःकालीन अटका आरती का भी सीधा प्रसारण किया जा सकता है.'