राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जताया दुख
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विशाखापट्टनम गैस लीक घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि विशाखापट्टनम के पास एक संयंत्र में गैस रिसाव की खबर से दुखी, जिसने कई लोगों की जान ले ली. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. मैं घायलों के ठीक होने और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जताया दुख
विशाखापट्टनम गैस लीक घटना पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा,' विशाखापट्टनम में दुखद गैस रिसाव के बारे में सुनकर गहरी पीड़ा हुई है. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, मैं सभी की सलामती की प्रार्थना करता हूं.'
राज्यपाल ने दुख जताया
विशाखापट्टनम में हुए गैस रिसाव की घटना पर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया है. राज्यपाल ने बचाव अभियान में रेड क्रॉस स्वयं सेवकों की सेवाओं का लाभ उठाने का सुझाव दिया. उन्होंने विशाखापट्टनम रेड क्रॉस यूनिट को चिकित्सा शिविरों का गठन करने का आदेश दिया है.
अमित शाह ने दुख व्यक्त किया
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, 'विशाखापट्टनम की घटना परेशान करने वाली है. मैंनें एनडीएमए के अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से बात की है. हम स्थिति पर लगातार और बारीकी से नजर रख रहे हैं. मैं विशाखापट्टनम के लोगों के अच्छे होने की प्रार्थना करता हूं.'