नई दिल्ली : हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस की संध्या पर देश के राष्ट्रपति ने अपने निवास पर यानी राष्ट्रपति भवन पर 'एट होम रिसेप्शन' का आयोजन किया. इस भोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू समेत गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो शामिल हुए.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने इस भोज में भाग लिया. इस दौरान राष्ट्रपति ने समारोह में आए सभी मेहमानों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.