ETV Bharat / bharat

5-स्टार होटल में दो केले की कीमत 442 रु बिल्कुल सही हैः होटल एसोसिएशन - टैक्सेशन

एक फाइव स्टार होटल द्वारा दो केले की कीमत 442 रु वसूलने को होटल एसोसिएशन से सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि होटल उद्योग सब्जी बेचने जैसा नहीं है. यहां कई अतिरिक्त सेवाएं दी जाती हैं. लिहाजा, उसकी कीमत वसूली जाएगी.

अभिनेता राहुल बोस
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 7:15 PM IST

नई दिल्ली: होटल एसोसिएशन ने एक फाइव स्टार होटल द्वारा दो केले की कीमत 442 रु. वसूलने को जायज ठहराया है. पैसे अभिनेता राहुल बोस से वूसले गए थे. उन्होंने इस मामले की शिकायत की थी. उसके बाद टैक्स ऑथोरिटी ने होटल पर जुर्माना लगाया था.

भारतीय होटल और रेस्तरां संगठन के उपाध्यक्ष जीएस कोहली ने होटल संचालकों का पक्ष रखा.

जीएस कोहली ने बताया है कि, 'होटल सिर्फ एक उत्पाद नहीं बेचते हैं. उत्पाद के साथ सेवा, गुणवत्ता, स्वच्छता और बेहतरीन माहौल मुहैया कराया जाता है. इसलिए सड़क किनारे मिलने वाली 10 रूपए की कॉफी आलीशान होटलों में 250 रूपए की मिलती है.'

उन्होंने कहा कि होटल उद्योग सब्जी और फल खरीदने के उद्योग जैसा नहीं है. अतिथियों को ठहरने और रेस्तरां की सुविधाएं उपल्बध कराने के साथ पेय और खाद्य पदार्थों की अतिरिक्त सेवाएं देती हैं.

पढ़ें-इंदौर के 'राहुल' के लिए आफत बना 'गांधी' सरनेम, जानें पूरा मामला

ध्यातव्य हो कि अभिनेता राहुल बोस से 2 केलों की कीमत जीएसटी सहित 442 रुपए वसूलने के मामले पर चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने कार्रवाई की थी.

चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने कार्रवाई करते हुए पांच सितारा होटल पर 25000 रूपए का आर्थिक दंड लगाया था.

etv bharat
भारतीय होटल और रेस्टोरेंट संगठन के उपाध्यक्ष जीएस कोहली ने होटल संचालकों का पक्ष रखा

अभिनेता राहुल बोस से 2 केलों के बदले 442 रुपए

आपको बता दें कि 24 जुलाई को बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस चंडीगढ़ के एक नामी होटल में ठहरे हुए थे. उन्होंने सुबह जिम करने के बाद 2 केलों का ऑर्डर दिया. उनके रूम में दो केले पहुंचाए गए, साथ ही उन 2 केलों का बिल भी पहुंचाया गया.

इन 2 केलों के बदले होटल ने राहुल बोस को 442 रुपये का बिल थमा दिया. इतना ही नहीं इस पांच सितारा होटल की ओर से 2 केलों पर करीब 67 रुपए जीएसटी बिल भी वसूला गया है.

etv bharat
भारतीय होटल और रेस्टोरेंट संगठन के उपाध्यक्ष जीएस कोहली ने होटल संचालकों का पक्ष रखा

ताजे फलों पर नहीं लगता है जीएसटी

दरअसल ताजे फलों पर जीएसटी नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन होटल ने राहुल बोस को दिए ताजे केलों पर जीएसटी लगाया. जिसके बाद अब विभाग ने होटल पर अवैध जीएसटी वसूलने के आरोप में 25 हजार का जुर्माना लगाया था.

नई दिल्ली: होटल एसोसिएशन ने एक फाइव स्टार होटल द्वारा दो केले की कीमत 442 रु. वसूलने को जायज ठहराया है. पैसे अभिनेता राहुल बोस से वूसले गए थे. उन्होंने इस मामले की शिकायत की थी. उसके बाद टैक्स ऑथोरिटी ने होटल पर जुर्माना लगाया था.

भारतीय होटल और रेस्तरां संगठन के उपाध्यक्ष जीएस कोहली ने होटल संचालकों का पक्ष रखा.

जीएस कोहली ने बताया है कि, 'होटल सिर्फ एक उत्पाद नहीं बेचते हैं. उत्पाद के साथ सेवा, गुणवत्ता, स्वच्छता और बेहतरीन माहौल मुहैया कराया जाता है. इसलिए सड़क किनारे मिलने वाली 10 रूपए की कॉफी आलीशान होटलों में 250 रूपए की मिलती है.'

उन्होंने कहा कि होटल उद्योग सब्जी और फल खरीदने के उद्योग जैसा नहीं है. अतिथियों को ठहरने और रेस्तरां की सुविधाएं उपल्बध कराने के साथ पेय और खाद्य पदार्थों की अतिरिक्त सेवाएं देती हैं.

पढ़ें-इंदौर के 'राहुल' के लिए आफत बना 'गांधी' सरनेम, जानें पूरा मामला

ध्यातव्य हो कि अभिनेता राहुल बोस से 2 केलों की कीमत जीएसटी सहित 442 रुपए वसूलने के मामले पर चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने कार्रवाई की थी.

चंडीगढ़ एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने कार्रवाई करते हुए पांच सितारा होटल पर 25000 रूपए का आर्थिक दंड लगाया था.

etv bharat
भारतीय होटल और रेस्टोरेंट संगठन के उपाध्यक्ष जीएस कोहली ने होटल संचालकों का पक्ष रखा

अभिनेता राहुल बोस से 2 केलों के बदले 442 रुपए

आपको बता दें कि 24 जुलाई को बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस चंडीगढ़ के एक नामी होटल में ठहरे हुए थे. उन्होंने सुबह जिम करने के बाद 2 केलों का ऑर्डर दिया. उनके रूम में दो केले पहुंचाए गए, साथ ही उन 2 केलों का बिल भी पहुंचाया गया.

इन 2 केलों के बदले होटल ने राहुल बोस को 442 रुपये का बिल थमा दिया. इतना ही नहीं इस पांच सितारा होटल की ओर से 2 केलों पर करीब 67 रुपए जीएसटी बिल भी वसूला गया है.

etv bharat
भारतीय होटल और रेस्टोरेंट संगठन के उपाध्यक्ष जीएस कोहली ने होटल संचालकों का पक्ष रखा

ताजे फलों पर नहीं लगता है जीएसटी

दरअसल ताजे फलों पर जीएसटी नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन होटल ने राहुल बोस को दिए ताजे केलों पर जीएसटी लगाया. जिसके बाद अब विभाग ने होटल पर अवैध जीएसटी वसूलने के आरोप में 25 हजार का जुर्माना लगाया था.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 31, 2019, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.