ETV Bharat / bharat

वोट डालने के बाद सहायक अधिकारी की हुई मौत, होने वाली थी शादी - Kanavinatti village

कर्नाटक के बेलगाम जिला में एक व्यक्ति की मौत वोट डालने के बाद हुई है. उसकी इसी महीने शादी होने वाली थी.

सुरेश भीमप्पा.
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 8:49 PM IST

बेंगलुरु. कर्नाटक के बेलगाम जिले के चिकोदी में एक व्यक्ति की वोट डालने के बाद मौत हो गई. मृतक सुरेश भीमप्पा सानादी सहायक अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे.

यह हादसा हुक्केरी तालुका के कनाविनाट्टी गांव में हुई. सुरेश भीमप्पा वोट बूथ नंबर 99 पर सहायक अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे. वे इसी गांव के निवासी भी थे. व्यवसायिक तौर पर भीमप्पा राजस्व विभाग में ग्राम सहायक थे और उनकी इस महीने की 26 तारीख को शादी तय हुई थी.

पढ़ेंः 'फेक लेटर' का इस्तेमाल कर BJP कर रही कर्नाटक में प्रचार: कपिल सिब्बल

बता दें भीमप्पा कनकिनपट्टी गांव के ही निवासी थे. उनकी शादी इस महीने की 26 तारीख को तय हुई थी.

बेंगलुरु. कर्नाटक के बेलगाम जिले के चिकोदी में एक व्यक्ति की वोट डालने के बाद मौत हो गई. मृतक सुरेश भीमप्पा सानादी सहायक अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे.

यह हादसा हुक्केरी तालुका के कनाविनाट्टी गांव में हुई. सुरेश भीमप्पा वोट बूथ नंबर 99 पर सहायक अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे. वे इसी गांव के निवासी भी थे. व्यवसायिक तौर पर भीमप्पा राजस्व विभाग में ग्राम सहायक थे और उनकी इस महीने की 26 तारीख को शादी तय हुई थी.

पढ़ेंः 'फेक लेटर' का इस्तेमाल कर BJP कर रही कर्नाटक में प्रचार: कपिल सिब्बल

बता दें भीमप्पा कनकिनपट्टी गांव के ही निवासी थे. उनकी शादी इस महीने की 26 तारीख को तय हुई थी.

Intro:Body:

Assistant officer dead


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.