ETV Bharat / bharat

NRC में नाम न होने की अफवाह के बाद महिला ने आत्महत्या की

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 8:39 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:10 AM IST

असम में NRC की अंतिम लिस्ट शनिवार को जारी कर दी गई है. एक महिला ने NRC में नाम ना होने की अफवाहों के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. जानें क्या है पूरा मामला...

महिला ने NRC में नाम न होने की अफवाह के बाद की आत्महत्या

तेजपुर: असम के सोनितपुर जिले में एक महिला ने उन अफवाहों के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली कि उसका नाम राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की शनिवार को जारी की गई अंतिम सूची में नहीं है. उसके परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया है.

बहरहाल, जिला प्रशासन ने इससे इनकार किया कि यह घटना NRC के प्रकाशन से जुड़ी है.

महिला के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि सोनितपुर के दुलाबाड़ी इलाके की रहने वाली सायरा बेगम (42) ने NRC में अपना नाम ना होने की खबर सुनने के बाद कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.

पढ़ें: 19 लाख लोग NRC से बाहर, अपील करने के लिए 4 महीने का समय

वहीं पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार ने उन्हें घटना के बारे में सूचना नहीं दी और अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

डीएसपी मुख्यालय तेजपुर रश्मि रेखा सरमा ने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. हालांकि, महिला के पति शमशेर अली ने पत्रकारों को बताया कि उसका और उसके दो बेटों का नाम NRC की अंतिम सूची में नहीं है. अहम बात है कि बेगम का नाम 2017 तथा 2018 में प्रकाशित एनआरसी के मसौदे में था.

तेजपुर: असम के सोनितपुर जिले में एक महिला ने उन अफवाहों के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली कि उसका नाम राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) की शनिवार को जारी की गई अंतिम सूची में नहीं है. उसके परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया है.

बहरहाल, जिला प्रशासन ने इससे इनकार किया कि यह घटना NRC के प्रकाशन से जुड़ी है.

महिला के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि सोनितपुर के दुलाबाड़ी इलाके की रहने वाली सायरा बेगम (42) ने NRC में अपना नाम ना होने की खबर सुनने के बाद कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली.

पढ़ें: 19 लाख लोग NRC से बाहर, अपील करने के लिए 4 महीने का समय

वहीं पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार ने उन्हें घटना के बारे में सूचना नहीं दी और अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

डीएसपी मुख्यालय तेजपुर रश्मि रेखा सरमा ने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. हालांकि, महिला के पति शमशेर अली ने पत्रकारों को बताया कि उसका और उसके दो बेटों का नाम NRC की अंतिम सूची में नहीं है. अहम बात है कि बेगम का नाम 2017 तथा 2018 में प्रकाशित एनआरसी के मसौदे में था.

ZCZC
PRI GEN NAT
.TEZPUR CAL53
AS-NRC RUMOUR-SUICIDE
Woman kills self after exclusion rumour, district admin says incident not linked to NRC
         Tezpur, Aug 31 (PTI) A woman in Assam's Sonitpur district allegedly committed suicide following rumours that her name was not in the updated final National Register of Citizens (NRC) published on Saturday, her family claimed.
         However, the district administration denied that the incident was linked to the publication of the NRC.
         Names of 19 lakh people are not in the updated final NRC, which validates bon afide Indian citizens of Assam.
         Sayera Begum (42), a resident of Dulabari area in Sonitpur, committed suicide by jumping into a well after hearing that her name was not in the NRC, her family claimed.
         On receiving information about the incident, police rushed to the Dulabari NRC Seva Kendra to investigate the matter and learnt that the name of the deceased woman along with her family members was published in the final list, officials said.
          Police said the woman's family did not inform them about the incident and no case has been registered yet.
         DSP HQ Tezpur Rashmi Rekha Sarmah said local people informed that the woman was mentally unstable.         
         The woman's husband Somser Ali, a tailor, however, told reporters that his and his two sons' names were not in the final list. Begum's name was in the draft and complete draft NRC, published in 2017 and 2018, he claimed.
         Somser claimed that around 8.30 am someone from the area, just ahead of the publication of the final NRC at 10 am, told his wife that her name will not be in the list and she committed suicide.
         Sonitpur Deputy Commissioner Narshing Pawar said the incident is not linked to the publication of the final NRC as names of the woman's family members are already in the published final list.
         On the situation during and post NRC publication, he said it was peaceful in Sonitpur and urged all to maintain peace and not pay heed to rumours. PTI CORR ESB
ANB
ANB
08312310
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 1:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.