ETV Bharat / bharat

असम के कांग्रेस विधायकों ने CAB को लेकर सोनिया गांधी से की मुलाकात - CAB को लेकर सोनिया गांधी से की मुलाकात

संसद के शीतकालीन सत्र में नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) को दोनों सदनों में पेश किया जा सकता है, जिसका कांग्रेस पार्टी द्वारा पुरजोर विरोध किया जा रहा है. इसी संबंध में असम के कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. जानें मुलाकात के बाद कांग्रेसी नेता रॉकीबल हुसैन ने क्या जानकारी दी...

असम के कांग्रेस विधायकों ने सोनिया गांधी से CAB को लेकर की मुलाकात
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 11:12 PM IST

नई दिल्ली : असम के कांग्रेस विधायकों ने ऑल इंडिया कांग्रेस समिति (एआईसीसी) अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और उन्हें नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर राज्य की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी.

असम कांग्रेस के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सोनिया से उनके 10 जनपथ स्थित आवास पर मुलाकात की और इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रॉकीबुल हुसैन ने कहा, 'हमने सीएबी के विरोध में फर्म स्टैंड लेने के लिए सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया है. हमने उन्हें सूचित किया है कि पूरे असम के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्य भी इस विवादित बिल के खिलाफ हैं.'

हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक को फिर से लागू करने का फैसला लिया. उसके बाद से ही पूरे उत्तर पूर्व में विरोध प्रदर्शन होने शुरू हो चुके हैं.

उन्होंने कहा, 'हमने सोनिया गांधी को उन लाखों वास्तविक भारतीयों की दुर्दशा के बारे में भी बताया है, जिन्हें अंतिम एनआरसी सूची से बाहर रखा गया था.'

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में विवादास्पद नागरिकता संशोधन विधेयक को फिर से पेश करने की योजना बना रही है.

पढें : संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार को घेरने की तैयारी

भाजपा सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में विधेयक को संसद के दोनों सदनों में पारित कराने की कोशिश की थी, जिसके बाद से ही पूर्वोत्तर में इस बिल का विरोध शुरू होता चला गया.

गौरतलब है कि CAB में नागरिकता अधिनियम 1955 में संशोधन करने और पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई प्रवासियों को नागरिकता देने की बात कही गयी है, जिन्होंने धर्म के आधार पर हुए अत्याचार का सामना किया है.

नई दिल्ली : असम के कांग्रेस विधायकों ने ऑल इंडिया कांग्रेस समिति (एआईसीसी) अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और उन्हें नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर राज्य की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी.

असम कांग्रेस के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सोनिया से उनके 10 जनपथ स्थित आवास पर मुलाकात की और इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रॉकीबुल हुसैन ने कहा, 'हमने सीएबी के विरोध में फर्म स्टैंड लेने के लिए सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया है. हमने उन्हें सूचित किया है कि पूरे असम के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्य भी इस विवादित बिल के खिलाफ हैं.'

हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक को फिर से लागू करने का फैसला लिया. उसके बाद से ही पूरे उत्तर पूर्व में विरोध प्रदर्शन होने शुरू हो चुके हैं.

उन्होंने कहा, 'हमने सोनिया गांधी को उन लाखों वास्तविक भारतीयों की दुर्दशा के बारे में भी बताया है, जिन्हें अंतिम एनआरसी सूची से बाहर रखा गया था.'

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में विवादास्पद नागरिकता संशोधन विधेयक को फिर से पेश करने की योजना बना रही है.

पढें : संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार को घेरने की तैयारी

भाजपा सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में विधेयक को संसद के दोनों सदनों में पारित कराने की कोशिश की थी, जिसके बाद से ही पूर्वोत्तर में इस बिल का विरोध शुरू होता चला गया.

गौरतलब है कि CAB में नागरिकता अधिनियम 1955 में संशोधन करने और पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई प्रवासियों को नागरिकता देने की बात कही गयी है, जिन्होंने धर्म के आधार पर हुए अत्याचार का सामना किया है.

Intro:New Delhi: Congress legislators from Assam on Monday called on AICC president Sonia Gandhi and briefed her about the prevailing situation of the state over Citizenship Amendment Bill (CAB) and National Register of Citizen (NRC).



Body:The 13-member Assam Congress delegation called on Sonia at her 10 Janpath residence and also submitted a memorandum in this connection.

"We have thanked Sonia Gandhi for taking a farm stand in opposing the CAB. We have informed her that the entire Assam as well as the Northeastern states is against the controversial bill," said senior Congress leader Rockybul Hussain.

He said that entire northeast have started organising protest programme ever since Central Government has decided to reintroduce the bill in the winter session of the Parliament.

"We have also told Sonia Gandhi on the plight of lakhs of genuine Indians who were left out from the final NRC lists and presently languishing in detention capm," said Hussain.

BJP led central government has been planning to reintroduce the controversial Citizenship Amendment Bill in the on going winter session of the Parliament that has started on Monday.


Conclusion:Northeast have came out against the contentious bill ever since the previous BJP Governmnet tried to make passage of the bill in both the Houses of the Parliament. However, following widespread protest the bill lapsed in the 16th Parliament.

CAB seeks to amend the Citizenship Act, 1955 and grant citizenship to Hindu, Sikh, Buddhist, Jain, Parsi and Christian immigrants from Pakistan, Bangladesh and Afganistan who have faced religious prosecution.

end.
Last Updated : Nov 18, 2019, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.