ETV Bharat / bharat

बाभली बांध विवाद : महाराष्ट्र के मंत्री ने तेलंगाना से मांगा जवाब - बभाली पानी के मुद्दे

बाभली बांध को लेकर महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच विवाद चल रहा है. महाराष्ट्र के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से इस मुद्दे पर विशेष पहल की अपील की है. चव्हाण ने कहा कि उनकी ओर से इस मामले पर तेलंगाना को चिट्ठी लिखी गई है, लेकिन अब तक राज्य के सीएम की ओर से जवाब नहीं मिला है.

अशोक चव्हाण
अशोक चव्हाण
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:54 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच बाभली बैराज को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को इस बाबत चिट्ठी लिखी है. चव्हाण ने कहा कि उनके बार-बार कहने पर भी तेलंगाना की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. चव्हाण धर्माबाद में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बाभली का मुद्दा उठाया.

आपको बता दें कि गोदावरी नदी के पानी को लेकर महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. चव्हाण ने कहा कि वह विवाद को खत्म करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की.

चव्हाण ने कहा कि खुद ठाकरे ने तेलंगाना के सीएम को पत्र भी लिखा है. लेकिन उनकी ओर से अब तक जवाब नहीं आया है.

अशोक चव्हाण ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो वह खुद ही केसीआर से मिलने हैदराबाद जाएंगे.

पढ़ें :- मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की नौ सदस्यीय पीठ में हो सुनवाई : अशोक चव्हाण

आपको बता दें कि बाभली बांध महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित है. बांध गोदावरी नदी पर है. 6 अक्टूबर 1975 को पानी बंटवारे को लेकर महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बीच समझौता हुआ था. उसके बाद कई बार इसे लेकर विवाद होता रहा. 2011 में चंद्रबाबू नायडू ने इस मुद्दे पर भूख हड़ताल की थी. 4 मार्च 2013 को सुप्रीम कोर्ट ने इस पर बैन लगा दिया था. इसके बाद 29 अक्टूबर को बांध का गेट बंद किया जाता है और एक जुलाई को खोला जाता है.

मुंबई : महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच बाभली बैराज को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री अशोक चव्हाण ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को इस बाबत चिट्ठी लिखी है. चव्हाण ने कहा कि उनके बार-बार कहने पर भी तेलंगाना की ओर से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. चव्हाण धर्माबाद में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बाभली का मुद्दा उठाया.

आपको बता दें कि गोदावरी नदी के पानी को लेकर महाराष्ट्र और तेलंगाना के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. चव्हाण ने कहा कि वह विवाद को खत्म करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की.

चव्हाण ने कहा कि खुद ठाकरे ने तेलंगाना के सीएम को पत्र भी लिखा है. लेकिन उनकी ओर से अब तक जवाब नहीं आया है.

अशोक चव्हाण ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो वह खुद ही केसीआर से मिलने हैदराबाद जाएंगे.

पढ़ें :- मराठा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की नौ सदस्यीय पीठ में हो सुनवाई : अशोक चव्हाण

आपको बता दें कि बाभली बांध महाराष्ट्र के नांदेड़ में स्थित है. बांध गोदावरी नदी पर है. 6 अक्टूबर 1975 को पानी बंटवारे को लेकर महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बीच समझौता हुआ था. उसके बाद कई बार इसे लेकर विवाद होता रहा. 2011 में चंद्रबाबू नायडू ने इस मुद्दे पर भूख हड़ताल की थी. 4 मार्च 2013 को सुप्रीम कोर्ट ने इस पर बैन लगा दिया था. इसके बाद 29 अक्टूबर को बांध का गेट बंद किया जाता है और एक जुलाई को खोला जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.