सरकाघाट/मंडी : बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़ने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी विरोध जताया है और कहा है कि कंगना हिमाचल की बेटी है और हम हिमाचल की बेटी का अपमान नहीं सहेंगे. हिमाचल भाजपा ने भी कंगना का समर्थन किया है.
अब कंगना की मां आशा रनौत ने भी बीएमसी की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए शिवसेना पर हमला बोला है और शिवसेना की तुलना बाबर की सेना से की है. आशा रनौत ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने अपनी बेटी 'कंगना रनौत' से बात की, वह रो रही थी इसलिए नहीं कि इन्होंने ऑफिस गिरा दिया, बल्कि इसलिए की 'बाबर की सेना' ने भगवान श्री 'रामजी' का मंदिर गिरा दिया.'
वहीं, कंगना की बहन रंहोली चंदेल ने भी शिवसेना पर हमला बोला है. रंगोली ने ट्वीट किया, 'बात कंगना का घर टूटने की नहीं है, बात उसकी कर्मभूमि पर उसके साथ पूरे सरकारी तंत्र के गुंडागर्दी की है. एक युवती एक ओर और पूरी सरकार दूसरी ओर...इससे अधिक नाक क्या कटवाओगे?'
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से कंगना को वाई प्लस सिक्योरिटी देने और जयराम सरकार द्वारा कंगना को सुरक्षा देने के बाद अभिनेत्री की मां आशषा रनौत ने भी केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद किया है.
कंगना की मां ने कहा है कि हमारा परिवार लंबे समय से कांग्रेस में ही था, लेकिन अब मोदी सरकार ने परिवार का दिल जीत लिया है. इसलिए अब वह भाजपा के साथ हैं.