रांची : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए शनिवार को गिरीडीह जिले के गांडेय पहुंचे, जहां उन्होंने फुलजोरी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने AIMIM से गांडेय विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार इंतेखाब अंसारी के पक्ष में वोट मांगा.
ओवैसी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए देश को तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर प्रहार किया और पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लिया.
अपने जुबानी तीर चलाते हुए उन्होंने बीजेपी पर धर्म के नाम पर देश में अराजकता फैलाने की बात कही और हिन्दू-मुस्लिम को बांटने का आरोप लगाया.
नागरिकता संशोधन बिल पर बीजेपी को घेरा
ओवैसी ने सीएबी और एनआरसी मामले पर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए पीड़ित हिन्दू भाइयों को भारत की नागरिकता देना अच्छी बात है, मगर नागरिकता संशोधन बिल में मुसलमानों के लिए कोई प्रावधान नहीं रखना सरकार की दोहरी और मुस्लिम विरोधी मानसिकता को उजागर करता है.
पढ़ें- 'उधार का नाम लेकर घूमने वाला नहीं समझ सकता सावरकर का मतलब'
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल देश को तोड़ने वाला काला कानून है, जो आपसी भाईचारे और हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है.